बिल्डर के बिना बनवा रहें हो घर तो इन बातों का रखें ध्यान, भविष्य में होंगे कई लाभ | Building a House Without a Builder, Keep These Things

एक अच्छी जिंदगी पाने के लिए घर का होना बहुत ही जरूरी होता है, इसलिए हर व्यक्ति घर का सपना देखता हैं और उसे बनाने के लिए हर तरह का प्रयास करता है। वहीं कुछ लोग इस प्रकार के भी होते है, कि उनके पास इतना पैसा नहीं होता है, कि वो बिल्डर की सहायता से घर बनवाए। ऐसे दशा में वो अपने आप ही घर बनवाना शुरू कर देते हैं।
इसलिए जो लोग बिना बिल्डर के घर बनवा रहें हैं, उनके लिए कुछ बातों को ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है। जिसे मैं अपने इस लेख की सहायता से बताउंगा। तो चलिए जानते है, कि कौन-कौन सी बातों का ध्यान देना जरूरी होता है।

बिल्डर नहीं होने की दशा में इन बातों का रखें ख्याल | In Case of Not Being a Builder, Keep These Things in Mind

बिल्डर नहीं होने की दशा में इन बातों का रखें ख्याल | In case of not being a builder, keep these things in mind

टार्गेट बनाएं | Create Target

किसी भी बड़े काम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्लानिंग करना बहुत ही अवश्यक है। यह उस दौरान और भी जरूरी हो जाता है, जब कोई भी व्यक्ति घर बनवाता है।
क्योंकि घर को बनाने के लिए साइज, लेआउट, डिजाइन, इंटीरियर के अलावा अन्य कई ऐसी चीजें शामिल होती हैं, जो एक अच्छे घर को बनाने के लिए जरूरी होता है। इसलिए जब आप घर को बिना बिल्डर के बनवा रहें हो, तों कुछ टार्गेट बना लें जैसे घर में कितने कमरें होंगे, सीढी कहां पर होगी और कितना बजट लगेंगा।

बजट का निर्धारण | Budgeting

बजट का निर्धारण | Budgeting

यवसाय से लेकर घर के छोटे मोटे काम को करने के लिए बजट तय करना बहुत अवश्यक हो जाता है। क्यांकि बजट तय करने से आप किसी भी काम को बहुत अच्छी तरह से खत्म कर सकते हैं।
बजट तय करने के बाद उसे विभिन्न चीजों जैसे कंस्ट्रक्शन की लागत, मटीरियल, टैक्स, फर्नीचर और घर की सजावट में बांट दें। इसके अलावा थोड़ा पैसा इमरजेंसी के लिए भी रखें। इसका यह लाभ होगा कि घर बनवाते समय आए अचानक खार्चे का सामना बहुत ही अच्छे तरीके से कर पायेंगे।

कमरों कों दे उसकी सहीं जगह | Give Correct Place to Room

घर में कमरों का बहुत बड़ा रोल होता हैं, क्योंकि अच्छे कमरों से ही एक अच्छे घर का निर्माण होता है। इसलिए घर बनवाते समय कमरों की जगह, हाल और किचन कहां पर होगा यह जरूरी तय करें। जैंसे बेडरूम हमेशा कोने में होना चाहिए, मास्टर बेडरूम सीढ़ियों या ऐसी जगह के पास नहीं बनवाना चाहिए, जहां से हमेंशा लोगों का आना जाना लगा रहता है।

घर की इन चीजों को लगावनें में बरते खास सावधानी | Special Care Should Be Taken In Installing These Things In The House

घर की इन चीजों को लगावनें में बरते खास सावधानी | Special care should be taken in installing these things in the house

घर में अलमारी, खिड.की को लगवाते समय यह देख लें, कि क्या आपकी जरूरत पूरी करते हैं। उनमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत तो नहीं है। इसी तरह किचन में भी एक्स्ट्रा स्पेस बनवाएं। इसके अलावा मास्टर बेडरूम में ऐसा मास्टर स्विच होना चाहिए, जो बाहर की सभी लाइट्स को उसके द्वारा बंद किया जा सके

इन चीजों को न करें नजरअंदाज | Don’t Ignore This Points

घर का कंस्ट्रक्शन शुरू करने से पहले पहले यह तय कर लें कि, आपने सीलिंग और इंसुलेशन जैसे हाई क्वॉलिटी काम के लिए सही कॉन्ट्रैक्टर को चुना है, क्योंकि यहां पर एक चूक कई गुना का नुकसान करा सकती है। वह इसलिए कि खराब प्लानिंग के कारण नमी आपके वेंटिलेशन सिस्टम को खराब कर सकती है।

आने वाली नई चुनौतियों के लिए रहें तैयार | Be Ready for Challenges

ऐसा कई बार होता है, कि जब आप घर बनवा रहें होते है, तो अनेक नई- नई मुशिबतें सामने आती है। उनका प्रभाव इतना होता है, कि इनके कारण घर के निर्माण कार्य को रोकना पडता हैं, इसलिए पहले ही प्लान बी तैयार रखें, ताकी आने वाली मुसीबतों का सामना कर सकें।

इनकों न भूलें | Don’t Do These Mistakes

  • फर्नीचर, अलमारी और अन्य सजावटी सामान के प्लेसमेंट पर विचार करते उनका सहीं स्थान चुने।
  • पार्किंग के लिए घर में स्पेस बनवाएं
  • मौसम के फेवर में होने पर ही घर बनवाएं
  • घर में बालकनी के जगह दें साथ ही गमलों के लिए भी जगह चुनें।

सार | Essence

दोस्तों जब आप स्वयं से घर बनवा रहें होते हैं, तो कई प्रकार की बाधाएं आती है। ऐसे में उनसे घबराना नहीं हैं, बल्कि उनका सामना करना हैं। वहीं अगर आप इन कुछ बातें का भी ध्यान रखेंगे, तो आपको स्वयं से घर बनवाने में बहुत अधिक मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *