electrical plan for house

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान (electrical plan for house) तैयार करते समय इन बातों का रखे ध्यान | Keep these things in mind while preparing house electrical plan.

electrical plan

दोस्तों घर में वायरिंग (electrical plan for house) या अन्य इलेक्ट्रानिक वर्क कराने से पहले एक योजना बनायी जाती हैं, जिसको विद्युत योजना कहा जाता है। इस योजना के तहत घर के बिजली कनेक्शन को लेकर एक भूमिका तैयार की जाती हैं, कि विल्डिंग के किन स्थानों पर कौन सा बिजली का उपकरण और कनेक्शन दिया जायेगा। इसलिए इसको कभी-कभी विद्युत आरेखण या वायरिंग आरेख भी कहा जाता है। अगर इसको सरलतम भाषा में कहा जाए, तो यह एक प्रकार का तकनीकी चित्र है, जो दृश्य प्रतिनिधित्व प्रदान करता है और सर्किट, विद्युत प्रणालियों की व्याख्या करता हैं।

electrical plan for home

Table of Contents

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान के मुख्य भाग | Main parts of house electrical plan

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान (electrical plan for house) के तहत घर के सभी बिजली कनेक्शनों को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए कई ठोस कदम उठाये जाते हैं। वे इस प्रकार से हैं-

ट्रांसफार्मर

ट्रांसफार्मर का कार्य अधिक वॉट के विद्युत को कम करके घर के बोर्डों तक पहुंचाना होता हैं। जिसके बाद बाद बिजली का उपयोग सुचारू तरीके से किया जाता हैं। ट्रांस्फारमर को एक उचित स्थान पर में लगवाने से सार्टसर्किट के खतरे को कम किया जाता हैं।

मीटर

मीटर के माध्यम से घर के अंदर हुए बिजली के खर्च को जाना जाता हैं, यह मकान के दीवार पर लगाया जाता हैं। वर्तमान समय में हर एक बिजली उपभोक्ता मीटर से भलिभांति परिचित है।

MCB

electrical plan

सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत ही उपयोगी बिजली उपकरण होता हैं, क्योंकि इसके उपयोग से घर के बिजली के द्वारा होने वाले खतरे को कम किया जाता हैं। सरल भाषा में कहा जाय तो खतरों से बचने का यह एक दम उत्तम साधन होता हैं, क्योंकि अगर आपके घर के किसी भी कोने में बिजली से संबंधित सार्टसर्किट या अन्य कोई खतरा उत्पन्न होता हैं, तो तुरंत MCB गिर जाती हैं, जिससे लाइट का मेन बोर्ड से घर के अंदर बिजली का आना बंद हो जाता हैं।

बोर्ड

बोर्ड बिजली के आउटपुट का सबसे अच्छा साधन होता हैं, यह बिजली को एक स्थान से प्रत्येक आयमों में प्रावर्तित करके लोगों तक पहुंचाती हैं।

सब पैनल

यह एक बिजली वितरण बोर्ड होता हैं, जिसको बिजली आपूर्ती घटक के रूप में जाना जाता हैं। इसके द्वारा प्रत्येक सर्किट तक वायर को पहुंचाने का काम किया जाता हैं। जहां से बिजली का सुरक्षात्मक रूप से उपयोग होता हैं। यह बिजली के ब्रेकर के रूप में भी काम करता है।

बिजली के मुख्य घटक को कुछ अन्य बिंदुओं के द्वारा भी जानें-

  • बिजली के तारों से सिस्टमेटिक तरीके के साथ इंटरकनेक्शन करना
  • अच्छी इलेक्ट्रानिक व्यवस्था के लिए सिस्टम को विभिन्न घटकों को कनेक्शन के साथ जोड.ना।
  • आकार, वोल्टेज, रेटिंग और क्षमता जैसे विवरणों वाली विद्युत लाइनें की रूप रेखा तैयार करना
  • बिजली को बिना बाधा रहित संचालित करने के लिए ट्रांसफार्मर के साथ उपयोगी बनाना।
  • मुख्य स्विच, टाईब्रेकर और फ्यूज्ड स्विच को व्यवस्थित करना
  • सौर पैनल, बैटरी, जनरेटर, एयर कंडीशनिंग, और इसी तरह अन्य साधनों को बिजली कनेक्शन के साथ विचार करना

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान के दूरदर्शी उद्देश्य | Visionary Objectives of House Electrical Plan

plan for home decoration

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान (electrical plan for house) घर की बिजली व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बहुत ही जरूरी हैं। इसका उद्देश्य साफ तौर पर लंबे समय तक बिजली बिना बाधा के प्राप्त कराना होता हैं। हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान एक ऐसी व्यवस्था होती हैं, जो घर या विल्डिंग के प्रत्येक कोने तक सुचारु रूप से बिजली को सरल तरीके से पहुंचाया जाता हैं। इसके साथ ही इन माध्यम से पावर सिस्टम की समस्या निवारण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जाता है।

विद्युत योजना के लाभ | Benefits of Electricity Scheme

घर या बिल्डिंग के अंदर विद्युत योजना (electrical plan for house) के माध्यम से काम करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • विद्युत योजना के द्वारा किसी भी आने वाले बिजली जोखिमों की घटना से पहले संशोधन करने के लिए सभी संभावित जोखिमों पर प्रकाश डालती है।
  • हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान माध्यम यह सुनिश्चित करने में सहायता करता है, कि आपका सिस्टम सुरक्षित, कुशलतापूर्वक और सुचारू रूप से चलता रहे।
  • यह पैसों की खर्च पर रोक लगाता हैं, क्योंकि प्लान तैयार करने से अतिरिक्त खर्च को रोका जाता हैं।
  • इसके द्वारा होने वाली हानि का पहले से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
  • हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान घर में उचित कनेक्शन को व्यवस्थित करने में सहायता करता हैं।
  • हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान घर को लाइटिंग के द्वारा आकर्षक लुक देने में यह मदद करता हैं।

हाउस इलेक्ट्रीकल प्लान को इन चरणों में तैयार करना चाहिए | Prepare house electrical plan in these steps

 proper plan for home electrical plan

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान (electrical plan for house) के द्वारा एक इमारत में सौंदर्य और आराम दोनों प्रकार का सामज्य व्यवस्थित किया जाता हैं। ऐसा करने के लिए यह जरूरी होता है, इसलिए जो प्लान आप तैयार कर रहे हैं, उसकी ड्राइंग बनाये। जिसमें ड्राइंग के प्रकार, स्थान, केवल, स्विच और हार्डवेयर उपकरण शामिल होने चाहिए। हालाँकि, ऐसा हो सकता है, कि हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान दिखाई देने में जटिल लगे। लेकिन जब आप उसको जमीनी स्तर पर उतारेगें तो आप इस कार्य को सरलता के साथ कर सकेगे। हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान को तैयार करने के चरण इस प्रकार से हैं।

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान में लेआउट को पहचानें | Identify the Layout in the House Electricals Plan.

यह कार्य पेपर या सॉफ्टवेयर पर सपंन्न करने वाला होता हैं, जिसमें एक ग्राफ पेपर का उपयोग करें और विभिन्न कमरों की एक स्केल ड्राइंग बनाएं। अलमारियां, काउंटर, स्टोव, बिस्तर, और अन्य विभिन्न प्रतीकों जैसी सुविधाओं को शामिल करें।

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान के भविष्य का मसौदा बनाएं | Draft the future of the House Electricals Plan

home electrical plan

जब लेआउट का वर्क खत्म हो जाए, तो उसे अंतिम रूप देने के बाद अपनी विद्युत योजना पर ध्यान दें। इस योजना के तहत उन बिंदुओं पर विचार करें, जो कनेक्शन को मजबूती देने का काम करें। इसके साथ ही तय किए जाने वाले बिंदुओं पर वायरिंग के केंद्रों को व्यवस्थित करें।

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान के तहत आंतरिक लेआउट पर विचार करें | Consider the interior layout under house electricals plan

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान (electrical plan for house) के तहत वायरिंग बिंदुओं के स्थान पर पंखा, ऐसी स्विच और लाइट लगाएं। इसके बाद तय करें, कि आपके बिजली के उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, वॉशिंग मशीन, प्रिंटर आदि को कहां रखा जाए, और उनके कनेक्शन की दशा क्या होगी। इसके साथ ही इन बिंदुओं पर विचार करें।

  • सुविधाजनक स्थान पर स्विच कहां लग सकता हैं।
  • सॉट सर्किट होने पर पर अधिक क्षति नहीं होगी।
  • कंपनी मेड की वस्तुओं के बने उपकरणों के प्रयोग पर जोर देना चाहिए।

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान | Keep these things in mind while making house electrical plan

आपकों यहां पर कुछ सुझाव दिए गये हैं, जिनका प्रयोग आप उस समय कर सकते हैं, जब घर में इलेक्ट्रीकल्स प्लान बन चुका हो, और उस पर जमीनी स्तर पर काम होना बाकी हो। उस समय इन बातों को ध्यान में रखना होगा। ये बाते आपको हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान बनाने में और उस पर अमल करने में सहायता प्रदान करेंगें। फर्नीचर लेआउट के अनुसार इलेक्ट्रीकल प्लान तैयार करना चाहिए।

1 – फर्नीचर प्लेसमेंट पर ध्यान दें | Pay attention to furniture placement

हालांकि ये वस्तुएं बिजली से संबंधित नहीं हैं, लेकिन इनकों व्यवस्थित करने से ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि आप अपने लाइट स्विच और बिजली के आउटलेट कहां लगाने चाहिए। अधिकतर लोग इन वस्तुओं पर गलती कर बैठते हैं, जिनकें बाद घर में अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए हमें अपने घर का इन्टीरियर प्लान बनवा लेना चाहिए, जिससे बोर्ड और लाइट को उचित स्थान पर लग सके।

home lighting

2 – अन्य आउटलेट की योजना पर विचार करना | Consider planning for other outlets

बाजार में नवीनीकरण के तहत कई ऐसे आधुनिक बिजली उपकरण आ गए हैं, जो घर को नया लुक देते हैं। इनमें साइड टेबल लैंप, किचन सीलिंग लाइट जैसे कई अन्य उपकरण शामिल हैं। इन पर खर्च करना शुरूवाती समय में अतरिक्त खर्च लगेगा, लेकिन शायद कुछ महीनों या एक साल बाद यह खर्च उचित लगेगा। इन अतिरिक्त बिजली के आउटलेट होने से आप बहुत सारी गड़बड़ी से बचेंगे। इसलिए, अन्य उपकरणों पर पहली बार में ही विचार करना बेहतर रहेगा।

3 – विभिन्न प्रकार की रोशनी के उपकरण उपयोग पर जोर दें | Emphasize the use of different types of lights

घर को व्यवस्थित रूप से रोशन करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रकाश उपकरणों पर जोर दें सकते हैं। हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान (electrical plan for house) के तहत उन बातों पर अधिक जोर दें जो घर उचित प्रकाश देने में सहायता करें। इसके साथ ही घर में जिस स्थान पर बेड हो उसके उपर लाइट लगाने से बचाव करें। घर की लाइटिंग कैसे करे जानने के लिए इसे पढ़ें

making best plan for home lighting

सार | Essence

हाउस इलेक्ट्रीकल्स प्लान (electrical plan for house) एक प्रकार का खाका होता हैं, जिसके द्वारा यह तय किया जाता हैं, कि कौन से बिजली के उपकरण कहां पर लगेंगे, और घर के किस भाग में किस प्रकार का कनेक्शन होगा। यह सभी कार्य एक मैप पर किया जाता हैं। यह आपके होने वाले क्षति से बचाव, वायरिंग और भविष्य के प्लान को तैयार करने में मदद करता हैं।