How to check identify quality cement?

सीमेंट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर को मिलेगी नई पहचान | Keep These Things In Mind While Buying Cement

घर बनाने का सबसे प्रमुख अंग सीमेंट होता है, (How to identify good quality cement answer) चाहे घर बनवाना हो या चाहे कोई नींव भरने का काम हो सीमेंट का प्रयोग प्राथमिक तौर पर किया जाता हैं। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह कितना जरूरी है। साफ शब्दों में कहें तो दिवाल की चुनाई से लेकर और फिनिसिंग तक सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए घर बनवाने वाले को एक अच्छी सीमेंट की पहचान करना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आज मैं आपकों यहां पर बताएँगे कि सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा होता है ? और किस प्रकार की सीमेंट से आपकों घर बनवाना चाहिए।

इन तरीकों से जानिए अच्छी सीमेंट की पहचान | Know These Ways To Identify Good Cement

इन तरीकों से जानिए अच्छी सीमेंट की पहचान | How to identify good quality cement

दोस्तों जब आप सीमेंट खरीदने पहुंचे तो उसका केवल प्राइस ही न देखें बल्कि बल्कि उसकी इनिशियल या फाइनल सेटिंग, वो वाटरप्रूफ का काम करे, इन चीजों को जरूर देखे। इसके साथ ही सीमेंट का रंग भी देखना चाहिए। क्योंकि सीमेंट का रंग एक समान होना चाहिए। यह हल्के हरे रंग की शेड के साथ भूरे रंग का होना चाहिए।

रोडो से मुक्त हो सीमेंट

अच्छी सीमेंट की यह भी पहचान है, कि बोरी के अंदर रोडो न पड़े हुए हो। क्योंकि पड़े वाली सीमेंट दिवाल की चुनाई कराने के लिए अच्छी नहीं होती है। इस तरह के पड़े वातावरण से नमी सोखने के कारण बन जाती है।

तापमान से सीमेंट की परख

तापमान से भी सीमेंट की क्वालिटि को पहचाना जाने का एक तरीका है। वो इस प्रकार से अगर सीमेंट के बैग या सीमेंट के ढेर में हाथ डाला जाता है, तो यह ठंडा महसूस होना चाहिए, गर्म नहीं। क्योंकि सीमेंट की बोरी या ढेर में हाथ का ठंडा महशूस होना उसकी अच्छाई को बताता है।

सीमेंट की स्ट्रेंथ टेस्ट से पहचान |

सीमेंट की स्ट्रेंथ टेस्ट से पहचान करने का भी एक तरीका है। वो इस प्रकार से है, सीमेंट का एक ब्लॉक तैयार किया जाता है, इसके बाद उसे 7 दिनों के लिए पानी में रखा जाता है। इसके बाद इसपे 34 किलोग्राम वजन का लोड दिया जाता है। अगर अच्छी सीमेंट होती है तो उसके द्वारा तैयार ब्लॉक टूटता नहीं है।

सीमेंट का महीन होना जरूरी |

उंगलियों से छूकर सीमेंट की पहचान करना सबसे सरलतम तरीका माना जाता है। रगड़ने पर सीमेंट चिकना महसूस होती है, तो आप जान जाइए कि सीमेंट अच्छी क्वालिटि कि है। वहीं अगर मोटा महसूस होता है, तो इसमें किसी प्रकार की मिलावट हो सकती है।

सीमेंट का फ्लोट टेस्ट |

अगर सीमेंट की थोड़ी सी भी मात्रा पानी की बाल्टी में फेंक दिया जाए, तो उसके कणों को डूबने से पहले कुछ समय तैरना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता हैं तो क्वालिटि में कुछ कमी हैं।

पैकिंग की तारीख |

यह आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि सीमेंट की ताकत समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए सीमेंट के पैकिंग का दिनांक जानना बहुत उपयोगी है। वह इसलिए कि पैंकिंग के दिनांक से मात्र तीन महीने तक उसकी ताकत काम करती है।

सीमेंट खरीदते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान | These Things Should Be Kept In Mind While Buying Cement

  • सीमेंट खरीदते समय बोरी पर लगे ISI सर्टिफाइड का लोगो पर जरूर ध्यान दे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समान्य रूप से OPC सीमेंट पर काले कलर क ISI मार्क रहता हैं और PPC सीमेंट पर लाल कलर कर यह चिन्ह बना रहता है।
  • सीमेंट बिक्रेता और डीलर से टेस्ट सर्टिफिकेट मांग करें। वह इसलिए क्योंकि इस पर सीमेंट की खरीद और बिक्री का पूरी जानकारी रहती है।
  • अगर किसी मकान को जल्दी जल्दी बनाना हैं, तो उनको OPC सीमेंट की खरीद करनी चाहिए, क्योंकि यह कंक्रीट के साथ जल्दी पकड. बनाती है। वहीं अगर जिस स्थान पर समय का बंधन नहीं हो वहां पर आप PPC सीमेंट के साथ अच्छा घर बना सकतेे हैं।
  • सीमेंट की कम्पनियां OPC और PPC दोनों प्रकार की सीमेंट को अपने यहां बनाती है, इसलिए अपनी जरुरत के हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं कि आपको कौनसी सीमेंट खरीदनी हैं।
  • टाइल्स फिटिंग के लिए PPC सीमेंट के प्रयोग के लिए मिस्त्री अधिक प्राथमिकता देते है। इसलिए उनका सुझाव आप भी ले सकते हैं।
  • पानी के टैंक के लिए PPC सीमेंट को उपयोग में लाना चाहिए।

सीमेंट की खरीदारी के समय कंपनी के साथ क्वालिटि पर जाये | सीमेंट की खरीदारी के समय कंपनी के साथ क्वालिटि पर जाये | Go With The Company At The Time Of Purchase Of Cement

सीमेंट की खरीदारी के समय कंपनी के साथ क्वालिटि पर जाये | सीमेंट की खरीदारी के समय कंपनी के साथ क्वालिटि पर जाये | Go with the company at the time of purchase of cement

दोस्तों भारत में लगभग दो दर्जन कंपनिया ऐसी है जो बड़े स्तर पर सीमेंट बना रही है। निनमें से कुछ कंपनिया भारत में ही नहीं बल्कि स्पेन, श्रीलंका जैसे देशो में भी पोपुलर है। इसलिए जब आप अपने घर के निर्माण के लिए सीमेंट की खरीददारी करने जाए, तो उस सीमेंट के साथ उसके गुणों को जरूर देखें। क्योंकि आपका एक फैसला आपके घर को सालों तक पहचान देता रहेगा।

सार | Essence

घर बार-बार नहीं बनता हैं, यह कहावत बहुत सहीं और सराहनिये योग्य भी है। क्योंकि घर स्वामी के जीवन भर की मेहनत का फल घर होेता है। इसलिए इसको बनवाते समय हर उन बातों पर ध्यान दिजिए, जो घर को मजबूती देने का काम करते है। इसी का एक हिस्सा सीमेंट भी है, जिसके प्रयोग में उन सावधानियों को खरीदते समय जरूर देंखे, जो घर को मजबूती के साथ मिशाल कायम करने में सहायता दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *