
घर में आंतरिक बदलाव करना किसी चुनौती से कम नहीं होता हैं। इसलिए जब घर के इंटीरियर बदलाव की बात आती हैं, तो कई बातों का ध्यान रखना होता हैं। जिन बातों का ध्यान रखा जाता हैं, उनमें से फर्नीचर कैसा होना चाहिए, दीवारों पर कौन-सा कलर कराया जाए, परदे और लाइटिंग अरेंजमेंट कैसा हो, जैसे कार्य शामिल होते है। लेकिन घर के इंटीरियर बदलाव का प्लान बनाते समय इन बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आधुनिक परिवेश में डिजिटल मीडिया ने सभी चीजों को बहुत हद तक आसान बना दिया हैं। वो भी लेटेस्ट इंटीरियर ऐप्स(Interior Apps) के माध्यम से, बस इन्हें आप डाउनलोड करे और अपनी परेशानियों को चंद समय में हल करें।
इंटीरियर डिजाइनिंग में सहायक बेस्ट ऐप्स | Best Apps For Interior Designing
इंटीरियर डिजाइनिंग में 10 बेस्ट ऐप्स मौजूद हैं। जो आपकी अनेकों प्रकार से इंटीरियर डिजाइनिंग में मदद कर सकते हैं। इनकी सहायता से घर को सजाने के लिए आप सहायता लेकर घर को नया लुक आसानी से दे सकते है। क्योंकि इन ऐप्स पर आप मनचाहा डिजाइन एक क्लिक पर दे सकते हैं। जिनका प्रयोग आप अपने घरों को सजाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। जिन ऐप्स की सहायता से घरों को आप आकर्षक लुक दे सकते हैं, वे ऐप्स(Interior Apps) इस प्रकार से हैं।
1- हाउज इंटीरियर डिजाइन आइडियाज ऐप | Houzz Interior Design Ideas App

यह एक ऐसा ऐप्स हैं, जिसे इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डिजाइन का विकीपिडिया कहते हैं। वहीं यह एक ऐसा माध्यम हैं, जहां पर इंटीरियर, एक्सटीरियर और डेकोर से संबंधित 7 मिलियन से भी अधिक डिजाइन संबंधित सुझाव मिल जाएंगे। वो भी आकर्षक फोटोंज के साथ। जिनकी सहायता से आप भी अपने घरों में इंटीरियर डेकोर में बदलाव कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप(Interior Apps) में यह भी सुविधा मिलती हैं, कि आप इनके डिजाइन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
2- होमस्टाइलर इंटीरियर डिजाइन ऐप | Homestyler Interior Design App

घर को आकर्षक बनाने मे यह एक सहायक इंटीरियर डिजाइनिंग ऐप(Interior Apps) है, जिसमें आपको लेटेस्ट इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स, टिप्स और ट्रेंड्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस ऐप में यह सुविधा भी बताई जा रही हैं कि इस ऐप में आप अपने कमरे की फोटो अपलोड करके उसे 3डी होम डिजाइन प्लेग्राउंड इफेक्ट दे सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में तय किए गए डिजाइन के प्रिव्यू भी देख सकते हैं।
3-जिलो डिग्स ऐप ऐप | Zillow Digs App(Interior Apps)

यह इंटीरियर डिजाइन और पेंट विजुअलाइजर का एक ऐप है। इसकी सहायता से आप घर के रेनोवेशन और इंटीरियर डिजाइन संबंधी अनगिनत आइडियाज प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के बारे में बताया जाता हैं कि आपको आपके प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन में लगने वाली बजट संबंधि लागत का अदाजा भी लगाया जा सकता हैं। इसके साथ ही इस ऐप(Interior Apps) की मदद से आप किचन, किड्स रूम, बाथरूम आदि का प्रिव्यू भी देख सकते हैं।
4-मार्क ऑन कॉल ऐप ऐप | Mark On Call App

यह Mark On Call Appऐप(Interior Apps) फ्लोर डिजाइन करने में मदद कर सकता हैं। सोफा और बेड की सहायता से कमरे का वर्चुअल डिजाइन को भी बदल सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप की सहायता से अपनी पसंद के दरवाजे, खिड़कियों, कमरों के कलर्स, कार्पेट, फैब्रिक्स के फोटो लगाकर रूम को डेकोरेट करके नया लुक दे सकते हैं। साथ ही इसके बारे में बताया जा रहा है कि इन ऐप की मदद से आप रूम को पूरी तरह से क्रिएटिव भी बना सकते हैं।
5-आईहैंडी लेवल ऐप | IHANDY LEVEL App

इंटीरियर डिजाइनिंग में इस ऐप(IHANDY LEVEL App) की सहायता से आप अपने घर की दीवारों पर फोटो, पिक्चर और पेंटिंग लगाकर उसकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया हैं, कि इस ऐप(Interior Apps) की मदद से घर के रेनोवेशन और होम डेकोर में बदलाव को अंजाम दे सकते हैं। इसी श्रेणी में हैंग-ए-पिक और टेपेलेटर भी हैं। जिनकी मदद से घर के इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं।
6-कलरस्मार्ट ऐप | Colorsmart App

इंटीरियर डिजाइन में इस ऐप(Interior Apps) की सहायता से आप कलर के विभिन्न प्रकारों का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और सुविधाजनक ऐप है। इसके बारे में बताया जाता हैं कि आप इस ऐप के पेंट ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके पेंट कलर का सिलेक्शन करके आप अपने कमरे की दीवारों का प्रिव्यू चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अलग अलग कमरों के रंगों व स्टाइल का प्रिव्यू भी देख सकते हैं। जिसके बाद उसके अनुरूप आप अपने घरों के पेंट को इंटीरियर डिजाइन के दौरान प्रयोग में ला सकते हैं।
7-इंटीरियर डिजाइन ऐप | Interior Design App

अन्य ऐप की तरह यह भी एक इंटीरियर डिजाइनिंग ऐप(Interior Apps) हैं। जिसकी सहायता से अपने घरों के इंटीरियर डिजाइन को बदल सकते हैं। साथ ही अपने घर को आकर्षक लुक दे सकते हैं। इस ऐप में घर के इंटीरियर डेकोरेशन करने के अनगिनत सुझाव है। जिनका लाभ आप फ्री में ले सकते हैं।
8-प्लानर 5डी ऐप | Planner 5d App

यह ऐप आपके इंटीरियर डिजाइन को फीचर से 2डी और 3डी मोड के माध्यम से सरल बनाने में सहायक हो सकता हैं। क्योंकि इसमें बताया गया हैं कि कुछ फीचर ऐसे होते हैं, जिनकी सहायता से आप अपने कमरों के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को बड़ी खूबसूरती व रियालिटी के साथ 2डी और 3डी मोड में क्रिएटीव बना सकते हैं। इस ऐप(Interior Apps) के द्वारा आप अपनी इच्छानुसार अपने कमरे को पूरी तरह से फर्निश कर सकते हैं इसके साथ ही किए इंटीरियर डिजाइन का प्रिव्यू भी चेक कर सकते हैं।
9-पेंटोन स्टूडियो ऐप | Pantone Studio App

इस ऐप के बारे में भी कहा जाता हैं, कि यह बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन्स को 3 डी के माध्यम में प्रस्तुत करता हैं। साथ ही इसमें भी प्रिव्यू चेक किया जा सकता हैं। पेंटोन स्टूडियों ऐप(Interior Apps) से आप मनचाहा डिजाइन कुछ ही समय में पा सकते है। इसके बाद उसी डिजाइन से आप अपने घरों को डेकोरेट कर सकते हैं।
10-ब्राइटनेस्ट ऐप | BrightNest App

इस ऐप में आपको होम क्लीनिंग टिप्स भी मिल जाएंगे। जिनका प्रयोग आप इंटीरियर डिजाइन के दौरान कर सकते हैं। इस ऐप को मेंटेनेंस और क्लीनिंग टिप्स जैसे जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को आसान तरीकों से करने के सुझाव दिए गए हैं। साथ ही इस ऐप(Interior Apps) के बारे में बताया गया हैं कि इसमें आप पर्सनल शेड्यूलिंग करके उसका रिमांइडर भी डाल सकते हैं।
सार | Summary
इंटीरियर डिजाइनिंग एक अनोखी और घरों को आकर्षक बनाने वाली कला होती हैं। जिसकों कुछ कुशल कारीगरों के द्वारा किया जाता हैं। लेकिन इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह होती हैं, कि किस प्रकार से इंटीरियर डिजाइनिंग के दौरान अपनाई जाने वाले पैटर्न, रंग सिंद्धांत और डिजाइन को जीवित तरीके से काम करके घर के कमरे को सजाया जाए। कुछ इसी प्रकार के अन्य समस्याओं को समझते हुए कुछ तरीके विकसित किए गए हैं। जो इंटीरियर डिजाइनिंग को समझने और उसको प्रभाषित करने के लिए बनाए गए हैं। इन्हीं में इंटीरियर डिजाइन के ऐप्स(Interior Apps) भी हैं। जो इंटीरियर डिजाइन को सरल और आसान बनाते हैं। जिनके माध्यम से आप इसे बहुत ही सरलतम से सरलतम तरीके से समझ कर अपने घरों को एक स्मार्ट लुक दे सकते हैं।