Modular Kitchen

इन आधुनिक डिजाइनों से किचन के आंतरिक भाग को बनाएं खूबसूरत| Make The Interior Of The Kitchen Beautiful With These Modern Designs

दोस्तों जब भी किचन डिजाइन की बात करते हैं, तो सबसे पहले नयी चीजों की तरफ ध्यान जाता है, क्योंकि नयी वस्तुओं के प्रयोग से ही किचन को आधुनिक डिजाइन से सजाया जा सकता हैं। ये नयी वस्तुए नवीनतम डिजाइन ट्रेंड न केवल उत्कृष्ट सुंदरता की रसोइयां प्रदान करते हैं, बल्कि विकसित कार्यक्षमताओं को भी बढ़ावा देते हैं। किचन के नवीनतम डिजायनों(Interior Of The Kitchen) में वे सभी वस्तुए शामिल होती हैं, जो किचन के प्रत्येक भाग में लगी होती हैं। तो आइए जानते हैं कि, किचन को किस प्रकार से नये डिजाइनों के द्वारा नया लुक दिया जाता है।

Interior Of The Kitchen

Table of Contents

कम्पोजिट सिंक का करें इस्तेमाल | Use Composite Sink

Composite Sink

किचन के अंदर सिंक का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता हैं, यह किचन में कार्यात्मक आवश्यकता के लिहाज से जरूरी होता हैं। कंपोजिट सिंक अधिक टिकाऊ सामग्री से अनेक डिजाइनों में बनाया जाता हैं, जो आपके किचन को एक स्टाइलिश और मजबूत विकल्प देने का काम करते हैं। स्टाइलिस कंपोजिट सिंक का लाभ यह है, कि वे पानी के दाग को सतह पर बैठने नहीं देते हैं, जिससे किचन में साफ सफाई बनी रहती हैं।

मॉड्यूलर कैबिनेट और स्टोरेज यूनिट की जगह को व्यवस्थित करना | Organizing Space For Modular Cabinet And Storage Units

Modular Cabinet

स्टोरेज किचन डिजाइन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। पर्याप्त स्टोरेज की कमी से किचन के अंदर अव्यवस्था जैसे चीजे जन्म लेती हैं। जिसका नतीजा यह होता हैं, कि किचन देखने में स्टोर घर लगने लगता हैं। इसलिए इन सभी असुविधा से बचने के लिए मॉड्यूलर कैबिनेट और स्टोरेज यूनिट प्रभावी स्टोरेज सॉल्यूशन देते हैं। जिससे किचन का आधुनिक लुक निकल कर सामने आता हैं, और आपको एक स्टाइलिश और नियट लुकिंग किचन(Interior Of The Kitchen) दिखाई देने लगता हैं। आपकी मॉड्यूलर किचन जैसे वुड, एमडीएफ, प्लाईवुड, पार्टिकलबोर्ड, लैमिनेट आदि डिजाइन करने के लिए काफी सामग्री हैं, जो आवश्यकताओं के लिए उन्हें कस्टमाइज करने में बहुत अधिक सहायता करते हैं।

हार्डवुड पर टाइल्स फ्लोरिंग करना | Flooring Tiles On Hardwood

Flooring Tiles On Hardwood

किचन फ्लोर बनाने के लिए हार्डवुड का प्रयोग बहुत दिनों से होता आ रहा हैं, लेकिन कई बुद्धिमान इसे अच्छा नहीं मानते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग इसका इस्तेमाल किचन को खूबशूरत बनाने के लिए करते हैं। वर्तमान समय में इसके विकल्प के तौर पर सिरेमिक टाइल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि यह अधिक टिकाऊ होता हैं और मजबूती बनाए रखने में मदद करता हैं। इसके साथ ही इसके प्रयोग करने से देखने में भी शानदार(Interior Of The Kitchen) लगता हैं।

किचन में ओपन फ्लोर और लिविंग एरिया का निर्माण | Open Floor And Living Area Construction In The Kitchen According to The Interior of The Kitchen.

Open Floor And Living Area Construction In The Kitchen

इस समय बनने वालों घरों में ओपेन फ्लोर और लिविंग एरिया का किचन काफी हिट है। किचन को आकर्षक(Interior Of The Kitchen) बनाने के कार्यात्मक शासन से आंतरिक डिजाइन में एक आकर्षक तत्व को जन्म दिया गया हैं। इस प्रकार के किचन रसोईघर में काम करने वाले लोगों के बीच सह-सदस्यता और भागीदारी को बढ़ावा देते हैं। किचन को इस प्रकार से डिजाइन करने से उसमे अनेक इस प्रकार की वस्तुएं को जोड़ा जा सकता हैं, जो किचन को बहुत अधिक आकर्षकता प्रदान करते हैं।

डिजाइनर चिमनी हुड्स का इस्तेमाल | Using Designer Chimney Hoods

Designer Chimney Hoods

इसके द्वारा किचन को आकर्षक बनाने का काम किया जाता हैं।, क्योंकि इसके माध्यम से ग्राइम को आसानी से छिपाया जा सकता हैं, जो किचन को एक बेहतर लुक नहीं देने में सहायक होता हैं। इसके साथ ही किचन में फोकल पॉइंट बनाया जाता हैं, जिसकी सहायता से डिजाइन तत्व जुड़ता है, और रसोईघर को दृश्यमान रूप से क्लटर-फ्री रखने में सहायता करता हैं। इसको किचन के किसी भी कोने यह या दीवारों की सहायता से एक स्थान पर व्यवस्थित कर सकते हैं।

एक्सेंटेड बैकस्प्लैश एरिया | Accented Backsplash Area

Accented Backsplash Area

बैकस्प्लैश खाद्य पदार्थों से जल्दी प्रभावित होने वाला एक क्षेत्र होता हैं। इसके साथ ही यह किचन को बेहतरीन लुक देने में भी बहुत सहायक होता हैं। क्योंकि यह वह किचन का भाग होता है, जिसको टाइल्स के माध्यम से अनेक डिजाइनों में आकार दिया जा सकता हैं। एक्सेंटेड बैकस्प्लैश एरिया अत्यधिक वोगिश लुक देता है, इसलिए किचन के इस भाग को आप नई डिजाइनों(Interior Of The Kitchen) से सजा सकते हैं।

किचन मे प्राकृतिक प्रकाश के लिए खिड़की | Window For Natural Light In The Kitchen

Window For Natural Light In The Kitchen

अगर आपके घर में किचन को इस प्रकार से बनाया गया कि उसमें खिड़की नहीं हैं, तो इसको किचन में जोड़ने के लिए आप विचार कर सकते हैं। क्योंकि खिड़की के नेचुरल रूप से कई लाभ हैं, इसके साथ ही वास्तु के अनुसार भी लाभदायक होता हैं।
वहीं अगर खिड़की के माध्यम से किचन के लुक की बात करें, तो किचन में खिड़की के जुड.ने से एक नया लुक किचन(Interior of the Kitchen) को मिलता हैं।

रसोई के एक कोने पर बार या डाइनिंग काउंटर | One Corner Of The Kitchen Including The Bar Or Dining Counter

The Bar Or Dining Counter

यह किचन का इंटिरियर(Interior Of The Kitchen) भाग होता हैं, जिसको आधुनिकता के साथ आप किचन से जोड. सकते हैं। यदि आप एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं, तो यह सिर्फ आपकी रसोई नहीं है, बल्कि इसको एक डाइनिंग एरिया के रूप में प्रयोग में ला सकते हैं। यह किचन को एक अलग ही लुक प्रदान करता हैं। इसके द्वारा किचन को आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें नयी डिजाइन की कुर्सियां और मेज को शामिल कर सकते हैं।

किचन में पैलेट का इस्तेमाल | Use Of Pallets In The Kitchen

Pallets In The Kitchen

जब पैलेट की बात आती हैं, तो ध्यान रंगों की तरफ चला जाता हैं। लेकिन यहां पर जिस पैलेट की बात की जा रही हैं। उसका प्रयोग किचन के आंतरिंक सजावट(Interior Of The Kitchen) के लिए किया जाता हैं। इसके साथ ही पैलेट के माध्यम से किचन के अंदर सामानों को रखने के लिए भी इस्तेमाल होता है। किचन को अधिक आकर्षक बनानें में आप इसका प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में अनेक डिजाइन के पैलेट बनाया और किचन में लगाया जाता हैं।

किचन के अंदर चिंतनशील और चमकदार सामग्री शामिल करना | Incorporating Reflective And Glossy Materials Inside The Kitchen

Glossy Materials Inside The Kitchen

किचन को आज के समय में इस प्रकर से डिजाइन किया जा सकता हैं , कि आपको प्रथम नजर में ऐसा बिलकुल भी प्रतीत नहीं होगा, कि यह किचन का भाग हैं। जैसे कि आप दर्पण और कांच जैसी परावर्तक सामग्री का उपयोग करते हैं, तो आप प्रभावी रूप से अंतरिक्ष का भ्रम पैदा कर सकते हैं। इसलिए आप किचन(Interior Of The Kitchen) के अंदर मॉडर्न लुक देने के लिए इस प्रकार का प्रयोग कर सकते हैं।

किचन के लिए स्पेस ओपन शेल्विंग बनाना | Creating Space Open Shelving for Kitchen

Open Shelving for Kitchen

यह तरीका भी डिजाइनिंग किचन का एक भाग हैं। यह एक ऐसा तरीका होता हैं, जिसमें कई खुली अलमारियां बनायी जाती हैं। यह अलमारियां अधिकतर किचन के दीवारों पर बनायी जाती हैं। इन आलमारियों को कई डिजाइनों(Interior of the Kitchen?) में बनाकर बेहतर लुक के साथ आप प्रयोग में ला सकते है।

रसोई में मनी प्लांट लगाना | Money Plant In Kitchen

 Money Plant In Kitchen

किचन को ग्रीन लुक देने के लिए आप किचन के अंदर मनी प्लांट लगा सकते हैं। यह पौधा आसानी से किचन के अंदर लगाया जा सकता हैं। इतना ही नहीं इसके द्वारा एक छोटी सी रसोई को सफलतापूर्वक और सौंदर्यपूर्ण(Interior of the Kitchen) बना सकते हैं।

किचन को स्टाइलिस लुक देने के लिए कैबिनेट डिजाइन | Cabinet Design To Give A Stylish Look To The Kitchen

Cabinet Design

किचन में डिजाइन(Interior of the Kitchen) मेकओवर की योजना बनाने के लिए आप विचार कर रहे है, तो कैबिनेट डिजाइन सबसे महत्वपूर्ण विचारों में से एक है। आपके नए किचन कैबिनेट प्रभावी ढंग से नियोजित और व्यवस्थित होते हैं। जो आपके खाना पकाने के अनुभव को बना सकते हैं। नए किचन डिजाइन के माध्यम से हमेशा अन्य डिजाइन के तत्वों के लिए टोन सेट करता है, जैसे कि किचन बैकस्प्लेश और लाइटिंग। इसके साथ ही आगे के प्लान को तैयार करने के लिए नये आइडिया बनाने में भी मदद करता है।

किचन को आकर्षक लुक देने के लिए फ्लोटिंग कब्बी | Floating cubbies to give an attractive look to the kitchen

Floating cubbies

किचन(Interior of the Kitchen) में चार चांद लगाने के लिए फ्लोटिंग कब्बी को इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह एक ऐसा किचन डिजाइनर होता हैं, जिसको आप आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं। साफ शब्दों में कहें तो यह रिमोबेल होता हैं। इसके लिए यह कहा जाए कि अलमारियों के अतरिक्त इस पर विचार कर सकते हैं, तो गलत नहीं होगा।

सार | Essence

किचन घर का बहुत ही अहम हिस्सा होता हैं। ऐसा माना जाता है कि किचन जितना अच्छा और साफ सुथरा होता हैं, खाना का स्वाद उतना अधिक हो जाता हैं, और खाने वालों की भूख ज्यादा हो जाती हैं। इसके साथ ही किचन घर को एक बेहतरीन लुक देने का काम भी करते हैं। इसलिए समय समय पर किचन के लिए नयी डिजाइनों(Interior of the Kitchen) को इजाद किया जाता और प्रयोग में लाया जाता रहता हैं।