Constructionswala

घर बनाते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती, लग सकती है लाखों की चपत | This Mistake Should Not Be Done Even By Forgetting While Building a House

घर बनाते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती, लग सकती है लाखों की चपत | This Mistake Should Not Be Done Even By Forgetting While Building a House

यह सपना हर किसी का होता है, कि उसका एक सुंदर सा घर हो। इसलिए लोग घर खरीदना या उसे बनवाना अपना टार्गेट बना लेते है। इतना ही नहीं ऐसे में हम में से अधिकतर लोग घर बनवाने के लिए काफी पहले से पैसे की बचत करने लगते हैं। इन लोगों की संख्या इस समय में अपने देश में काफी ज्यादा है, जो मकान खरीदने से ज्यादा उसको बनवाना पसंद करते हैं। हालांकि, यह भी एक सच है, कि मकान बनवाना कोई आसान काम नहीं है। जब आप घर बनवाना शुरू कर देते तो मिस्त्री को ढूंढने से लेकर मकान निर्माण के लिए इस्तेमाल में आने वाली जरूरी सामग्रियों की खरीदारी करने में लोगों को अनेको प्रकार की ऐसी समस्या आती है। जिनसे वे वाकिफ भी नहीं होते है।
इसलिए आज हम आपकों अपने इस लेख के माध्यम से यह बताना चाहुंगां की घर बनवाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

घर बनाने के सपने को पूरा नहीं होने देंगी ये गलती, करें यह उपाय | This Mistake Will Not Let The Building a House Come True

constructionswala.com

गांव से लेकर शहर तक, में रहने वाला हर एक का यह सपना होता है, कि वह एक अक्ष्छे घर में रहें। इसलिए वह घर को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। लेकिन उस घर को बनाते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर जरा सा भी गलती हो जाती है तो हमें नुकसान उठाना पड़ता है। घर बनवाने में लोगों की जिंदगी भर की पूरी कमाई लग जाती है। इसलिये आज आपकों कुछ ऐसे बिंदुओं से परिचय करायेंगे जो आपकों एक अच्छा घर बनवाने में बहुत ही सहायता करेंगे।

सबसे पहले आर्किटेक्ट से बनवाये घर का मैप | The House Map Made By a Architect

architect, constructionswala.com

अक्सर लोग अपने आप इंजिनियर बनके अपने घर का नक्शा बना कर घर बनवाना शुरू कर देते है। जो कि एक गलत कदम होता है। क्योंकि आपकों वह सभी बातें नहीं पता होती है, जो एक इंजिनियर को मालूम होती है। इससे यह होता है कि आपके द्वारा तैयार किया गया मैप आपके घर निर्माण में कई बार बाधा ड़ालता है। आप सभी ने देखा होगा गांव में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो बिना नक्शे के ही घर बनवाना शुरू कर देते हैं।
ऐसी स्थिति में क्या होता है, कि हमारा काफी पैसा भी फिजूल में खर्च हो जाता है, और हमारी जगह भी काफी छूट जाती है। इसलिए हमें पहले मैप को बनवाना चाहिए। इससे यह लाभ होंगा कि आपके के बजट पर अधिक असर नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं अच्छे मैपिंग से बना घर सुंदरता में भी अधिक रहता है।

घर बनवाने से पहले प्लाट पर पानी की करें व्यवस्था | Arrange Water On The Plot Before Construct a House

Water, constructionswala.com

यह बात बहुत ही छोटी लगती है, लेकिन जिस स्थान पर घर बनवा रहें हो। वहां पर सबसे पहले पानी की व्यवस्था जरूर करें। क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है , कि लोग प्लाट पर बिना पानी की व्यवस्था के ही घर बनवाना शुरू कर देते है ।
इसके बाद उन्हें बहुत ही पछताना पड.ता है। वह इसलिए कि जिसके भरोंसे वह घर बनवाने का कार्य प्रारम्भ करते है। वह उन्हें बीच में ही धोंखा देने का भी कार्य करने लगता है। इसलिए हमें विशेष मायने में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। क्योंकि घर बनाते समय हमें पानी की बहुत जरूरत होती है, इसके बाद भी घर बनवाने में हमें पानी की जरूरत होती रहती है।

पहले तय करें बजट, फिर करे यह काम | Set Budget First

Budget, constructionswala.com

अधिकतर लोग बिना बजट तय किये ही घर बनाने का काम शुरू कर देते है। जो बाद में एक गलत साबित होता है। हमें यह बात सबसे पहले ध्यान में रखना चाहिए, कि कोई भी काम करने से पहले उसके लिए बजट बनाना जरूरी होता है। सभी को चाहिए कि घर बनवाने से पहले उस घर में लगने वाली लागत पर ध्यान दें। इतना ही नहीं घर में कितने की सीमेंट कितने के लोहा और कितने का मिस्त्री खर्च वा लेबर खर्च इत्यादि इन सब बातों का ध्यान में रखकर बजट बनाएं। बजट बनाने से यह लाभ होगा कि आप फिजुल खर्चे से बच जायेंगे।

घर बनवाते समय करें शुद्ध पानी का प्रयोग, करें जानें क्यों? | Use of Pure Water

surface, rain, drops-455124.jpg

आपको यह जानकर बहुत ही अजीब लगेगा। लेकिन यह सच है, कि घर बनवाने में हमें यह जरूर ध्यान देना चाहिए, कि घर बनते समय किस प्रकार का पानी, प्रयोग में लाया जा रहा है। क्योंकि घर बनवाते समय शुद्ध पानी का प्रयोग करना चाहिए। ना कि मिट्टी आदि जैसे गंदे पानी का, शुद्ध पानी के प्रयोग से सीमेंट में मजबूती आती है। और घर मजबूत रहता है।

नीव की खुदाई में इन बातों का रखें ध्यान | Keep these things in Mind While Digging The Foundation

foundation, constructionswala.com

घर निर्माण शुरू करने की पहली प्रक्रिया होती है, नीव की खुदाई करना। यहां पर हमें विशेष ध्यान देना होता है। दीवार, खंभे तथा का भार उनकी नींव या बुनियाद द्वारा पृथ्वी पर व्यवस्थित किया जाता है।
अगर बुनियाद कमजोर हो, तो पूरे घर का वजन रोकने की मजबूती कम हो जाती है। बुनियाद एक बार कमजोर रह गई, तो बाद में उसे सुधारना नामुमकीन या असंभव होता है। इसलिए घर की बुनियाद या नीव की डिजाइन बहुत दक्षता से बनाना चाहिए। वहीं इसके लाभ की बात करें तों जितना अच्छी नीव की जड़े होंगी उतना ही मजबूत आपका घर होगा। इतना ही नहीं नीव के ही अधार पर आप अपने घर को कई मंजिल का रूप भी दे पायेंगे। नींव की खुदाई जमीन के कठोर स्तर तक करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं संभव हो तो नींव का चयन जमीन के मुताबिक ही करनी चाहिए। इसके साथ ही इस्टेक्चर डिजाइनिंग इंजिनीयर से सलाह भी लेनी चाहिए।

घर बनवाने से पहले करा ले ये काम, होगा बहुत ही लाभ | Get this Work Done Before Building a House, It Will be Very Beneficial

profit, constructionswala.com

बदलते इस दौर में सरकार बहुत ही सख्त होती ही जा रही है। इसलिए अगर आप कोई भी काम करने जा रहे है, तो सबसे पहले सरकारी अज्ञा बहुत ही जरूरी है। वहीं अगर आप घर बनवाने की सोच रहे है, और उसे जमीनी स्तर पर लाने जा रहे तो सरकार से अनुमति जरूर ले। क्योंकि जब आप नगर पलिका, नगर पंचायत से अनुमति ले लेगें तो आपको आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कानूनी रूकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कोई भी फालतू परेशान करने को सोचेगा भी नहीं।

इस पर भी गौर करें, आपके लिए हो सकती है काम की बात | Focus on This Point Too While Doing Construction

Focus, constructionswala.com

जब घर बनवाने का काम आम आदमी से लेकर खास आदमी तक कोई भी शुरू करता है, तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर बनवाते समय प्लानिंग का होना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तों आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसलिए हमें घर बनवातें समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान भी रखना होता है, जिससे की हम अपने घर को और मजबूत और अच्छा बना सकें। क्योंकि अगर जरा सी भी गलती घर बनवाते समय हो जाती हैं तो लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए घर बनवाते समय यह ध्यान रखे की छोटी से भी छोटी गलती न होने पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *