Important Plumbing Material

घर निर्माण में प्रयोग होने वाले महत्वपूर्ण प्लंबिंग मटेरियल | Important Plumbing Material Used In House Construction

Plumbing Material

घर निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण कार्य घरेलु जलपूर्ति का है। पानी की सप्लाई को सुचारू बनाने के लिए इससे संबंधित कई सामानों का प्रयोग घर निर्माण के दौरान और बाद में किया जाता हैं। जिसको प्लंबिंग मटेरियल(Plumbing Material) कहा जाता हैं। जिनमें पानी की टंकी, नल टूटी, पाइप, एल्बो और सॉकेट आदि होते हैं। जिसे फिटिंग करके घरों में जलपूर्ति सुचारू रूप से की जाती हैं। आज से पहले घरों में प्लंबिंग सिस्टम के लिए कच्चा लोहा या गैल्वनाइज्ड स्टील पाइप प्रयोग होता था, तो वहीं आजकल पी.वी.सी यानी की पॉलीविनाइल क्लोराइड के पानी का टैंक, पाइप, फिटिंग्स लगाये जाते हैं। जो लंबे समय तक चलते हैं।

Table of Contents

घर में नल फिटिंग में लगने वाले प्लंबिंग मटेरियल| Plumbing Material Used In Tap Fitting At Home

Tap Fitting At Home

पानी टंकी Storage Tank
टी T
क्रॉस Cross
सॉकेट Socket
ओवरबेंड Overbend
रेड्यूसर Reducer
एम.टी.ए M-T-A
एफ.टी.ए F-T-A पाइप PVC, CPVC, UPVC
गेट वाल्व Valves
साल्वेंट Solvent
क्लैंपध्क्लिप Clips
टेफ़लोन टेप Teflon Tape
निपल Nipple
यूनियन Union
नल टूटी लंबा Long Body Cock
नल टूटी छोटा Short Body Cock
एल्बो Elbow
प्लग Plug

बाथरूम में लगने वाले वाश बेसिन, शावर आदि पर अतिरिक्त प्लंबिंग मटेरियल की जरुरत | Additional Plumbing Material Is Required For Installation Of Wash Basin, Shower Etc. In The Bathroom

Installation Of Wash Basin, Shower Etc. In The Bathroom

घर में नल फिटिंग के समय पर समान्य रूप से प्लंबिंग मटेरियल(Plumbing Material) का प्रयोग होता हैं, लेकिन जब यह कार्य बाथरूम में किया जाता हैं, तो प्लंबिंग मटेरियल की लिस्ट लंबी हो जाती हैं। क्योंकि बाथरूम में वाश बेसिन, शावर आदि के लगवाने से प्लंबिंग मटेरियल अधिक लगाया जाता हैं, वो इसलिए क्योंकि इन स्थानों पर पानी की सप्लाई अधिक रहती हैं। सप्लाई अधिक होने के कारण यहां पर प्लंबिंग मटेरियल के माध्यमों के जरिए पानी को बाथरूम में पहुंचाया जाता हैं। जिस कारण इन स्थानों पर प्लंबिंग मटेरियल का प्रयोग घर के अन्य स्थानों से अधिक किया जाता हैं, जो इस प्रकार हैं-

वेस्ट पाइप Waste Pipe
शावर Shower
कोन्सील्ड Concealed Valve
वाइट सीमेंट White Cement
साइडर Sider
वाश बेसिन Wash Basin
पिल्लर कॉक Pillar Cock
एंगुलर कॉक Angular Cock
वेस्ट कपलिंग Waste Coupling

बाथरूम में पाइप फिटिंग के लिए पाइपो का चुनाव करना | Choosing Pipes For Pipe Fittings In The Bathroom 

Pipe Fittings In The Bathroom 

अधिकतर बाथरूम में सामान्यतः पीने के पानी का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। इसलिए यहां पर जरूरी होता हैं कि पीवीसी पाइप का उपयोग किया जाना चाहिए क्योंकि यह सुरक्षित होता हैं। समान्यता बाथरूम में गर्म और ठंड गर्म का जलापूर्ति होती रहती हैं, ऐसे में पानी के इनलेट के लिए सीपीवीसी पाइप का प्रयोग सुरक्षित और टिकाऊ रहता हैं।

बेस्ट क्वालिटि के घरों में इस्तेमाल होने वाले पाइप | Best Quality Pipes Used In Homes

Quality Pipes

पहले जमाने के घरों में पानी कीसप्लाई करने के लिए अनेक प्रकार के बनी धातुओं वाली पाइपों का प्रयोग किया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में सबसे अच्छा घरों में जलापूर्ति के लिए पीवीसी पाइप को माना जा रहा हैं। यह अन्य पाइपों के अपेक्षा फिटिंग करने में सरल, हल्के, टिकाऊ और लीकप्रूफ होते हैं। इसलिए पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) पाइप को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाले पाइप और फिटिंग का आधुनिक समाधान माना जाता हैं। यह समान्यता घर के अंदर प्रयोग करने योग्य पानी ले जाने के लिए पीवीसी पाइप का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसको सर्वाधिक प्रयोग जलनिकास, ठंडे पानी की आपूर्ति लाइन और उच्च दबाव अनुप्रयोगों के लिए होता हैं।

प्लाबिंग मटेरियल के लिए सीवीसी पाइपो का घरों में इस्तेमाल | Home Use Of CVC Pipes For Plumbing Material

CVC Pipes For Plumbing Material

घरों में यदि आप पीने के पानी या गर्म पानी के जलापूर्ति पाइप फिटिंग(Plumbing Material) करना चाहते हैं, तो सीवीसी रसोई के पाइप चुनें, क्योंकि यह पाइप जलापूर्ति के लिए सबसे उत्तम क्वालिटि के पाइपों में गिनती की जाती है। वहीं तांबे के पाइप बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ देते हैं। इसलिए अगर आप इसका मूल्य वहन कर सकते हैं, तो यह जलापूर्ति का सबसे उत्तम साधन होता है।

प्लाबिंग मटेरियल के प्राइस लिस्ट | Plumbing Material Price List

पाइप फिटिंग के लिए घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लाबिंग मटेरियल (Plumbing Material) के प्राइस अलग अलग क्वालिटि के अनुरूप होते हैं। जिनको लगवाने के बाद एक आम आदमी के ऊपर एक समान्य खर्चा आता हैं। जो इस प्रकार से हैं-
1000 लीटर वाली 4 लेयर टंकी की कीमत रूपये 4500 से 6000
1 इंच यूपीवीसी पाइप की कीमत 320 से 390 रूपये
1/2 इंच ब्रास टी की कीमत 135 से 170 रूपये
1 इंच प्लेन टी की कीमत 45 से 60 रूपये
1/2 इंच प्लेन एल्बो की कीमत 15 से 20 रूपये
1/2 इंच ब्रास एल्बो की कीमत 110 से 150 रूपये
1 इंच प्लेन एल्बो की कीमत 35 से 50 रूपये
2 इंच यूपीवीसी पाइप की कीमत 175 से 220 रूपये
1/2 इंच यूपीवीसी पाइप की कीमत 170 से 220 रूपये
1/2 इंच प्लेन टी की कीमत 18 से 25 रूपये

प्लाबिंग मटेरियल के मुख्य भाग | Major Parts Of The Plumbing Material

प्लाबिंग मटेरियल(Plumbing Material) में प्राया वे सभी भाग आते हैं, जो प्लाबिंग के दौरान पानी स्पलाई के लिए प्रयोग किए जाते हैं। परंतु कुछ ऐसे भी हिस्से इसमें होते हैं, जिनके उपस्थिति में हम प्लाबिंग या पानी सप्लाई की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वे मुख्य भाग निम्न प्रकार से होते हैं, जिनका प्रयोग मुख्यता के साथ प्रत्येक घरों में किया जाता हैं। जो इस प्रकार से हैं-

नल टूटी प्लाबिंग मटेरियल | Spout Plumbing Material

Spout Plumbing Material

प्लांबिंग मटेरियल(Plumbing Material) का नल टूटी सबसे अहम भाग होता हैं, जो जल निकासी का एक साधन होता हैं। जिसके निम्न प्रकार होते हैं, लॉन्ग बॉडी टूटी, शोर्ट बॉडी टूटी, पिल्लर टूटी (बेसिन के लिए), एंगुलर टूटी आदि। वहीं प्लाबिंग मटेरियल में धातुओं की भी बनी हुई नल टूटी आती हैं, जिनकी कीमत अधिक होती हैं।

कॉनसिल्ड अथवा वाल-मिक्सर | Concealed Or Wall-Mixer

Concealed Or Wall-Mixer

यह नल और शॉवर के बीच या ओवरहेड और हैंड शॉवर के बीच पानी-बहाव को स्विच किए जाने का काम करता हैं। इसकी सहायता से गर्म और ठंड पानी की आपूर्ति किया जाता हैं। यह गर्म और ठंड पानी को खीचने का काम भी करता हैं।

पानी की टंकी | Water Tank

Water Tank

प्लाबिंग सिस्टम का एक अहम भाग पानी की टंकी भी होती हैं, जहां से पूरे घर में पानी की सप्लाई की जाती हैं। ये अधिकतर पीवीसी मटेरियल से बनी होती हैं। जिनको 500, 100 और 2000 पानी की क्षमता के साथ समान्य आकार के साथ बनाया जाता हैं। इन क्षमता वाली टंकी को आसानी के साथ उचित दामों में बाजार से खरीदा जा सकता हैं।

सार | Essence

प्लाबिंग मटेरियल घर निर्माण के दौरान जलापूर्ति को सुलभ बनाते हैं, सरल भाषा में कहा जाए तो प्लाबिंग मटेरियल वह माध्यम होते हैं, जिनके माध्यम से घर के प्रत्येक कोनो तक पानी को पहुंचाने का काम किया जाता हैं, वो भी बिना किसी बाधा या रुकावट के द्वारा। इसलिए घर निर्माण के दौरान प्लाबिंग मटेरियल का व्यवस्थात्मक रूप से प्रयोग करें। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा न जन्म लेने पाए।