Plumbing

घर से पानी निकासी के लिए इस प्रकार से लें प्लम्बिंग सेवा, मिलेगा बेहतर रिजल्ट | Take plumbing service in this way to drain water from home, you will get better result

Plumbing

PLUMBING- प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों के पाइप से लिकेज करना और पाइप का चोक हो जाना पसंद नहीं करता है। यहीं वो समय होता है, जब प्लंबर आपके जिए बहुत जरूरी होता है, और वो आपके इन समस्याओं को बहुत ही आसानी से ठीक कर देता है। ये बात रही समस्या से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना। लेकिन अगर आप प्लंबिंग सर्विस से भविष्य की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हो, तो घरों में प्लांबिंग का काम व्यवस्थित तरीकों से कराना चाहिए।
साफ शब्दों में अगर नलकारी को समझा जाए तो इमारतों में जल, गैस ,जल निकासी, शौचालय, रसोई और बाथरूम में नलों को लगाने के कामों को ही नलकारी या प्लांबिंग कहते है। इसी के माघ्याम से ही घरों के सभी भागों में पानी या गैस को पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही कुछ अन्य बातें भी नलकारी से जुड़ी हुई हैं, तो आइए जानते है कि वे कौन सी जरूरी बाते हैं, जो घर से जल निकासी के लिए आवश्यक हैं।

प्लंबिंग महत्वपूर्ण क्यों है? | Why is plumbing important?

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्लंबिंग आपके घरों के लिए या व्यावसायिक भवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि ऑक्सीजन शरीर के लिए। क्योंकि प्लंबिंग यह तय करती है कि पानी आपके घर के अंदर और बाहर ठीक से आए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि घर के समस्त कोनो तक पानी बिना रुकावट के पहुंचता रहे। जिससे आपके कोई भी दैनिक कार्यों में बाधा न पहुंचे।

प्लांबिंग की सेवाए | Plumbing Service

1 पानी का स्पलाई | Water Transmission

industry, metal, metallic

नलकारी की जब बात करते हैं, तो जो सबसे पहले जो बात सामने आती है, वह है, एक स्थान से दूसरे स्थान तक पानी को ले जाना और जरूरतों को पूरा करना। लेकिन इसके साथ ही कई अन्य काम भी नलकारी के द्वारा किया जाता है, यह भी लोगों के जहन में होना चाहिए।

2 मैकेनिकल सर्विस | Mechanical Service

Plumbing services

नलकारी के द्वारा ही मैकेनिकल सर्विस भी दिया जाता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि नलकारी के माध्यम से केवल पानी का ही काम किया जाता हैं। बड़े कारखानों में केमिकल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए नलकारी की ही सहायता ली जाती है, जो सुरक्षित और सरल होता हैं।

3 इमेंरजेंसी में गैस की फाइयर युनिट प्लांबिंग | Gas fire unit plumbing in emergency

 fire extinguisher

आपने कई सार्वजनिक स्थानों पर जिस स्थान पर भीड. एकजुट होती हैं वहां पर, या बड़े-बड़े बिल्डिंगों में रेड कलर की एक पाइप दिवारों में सेट की हुई लगी रखी देखी होगी। यही होता है इमेंरजेंसी फायर युनिट प्लाबिंग। इसका प्रयोग आग को बुझाने के लिए किया जाता हैं।

4 जल निकास सेवाएं | Drainage Services

Drainage services

प्लांबिंग कि सेवाएं में कई प्रकार के काम प्लांबिंग से जुड़े हुए आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जो सभी लोगों के बीच में आम हैं। जिनको समझना हर किसी को चाहिए। ये सभी काम जल निकास सेवाएं के अंतर्गत आती है, जो इस प्रकार से हैं-

जल निकास सफाई मरम्मत

सीवेज नाले को साफ करना,

भूमि के अंदर के गंदगी को साफ करना, सीवेज ट्रीटेमेंट प्लांट को स्थापित करना,

5 गैस पाइपलाइन | Gas Pipeline

Gas pipeline

यह भी अब प्लांबिंग का एक भाग माना जाने लगा है, क्योंकि जिस तरह से घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है उसी तरह से अब घरों में गैस को लोगों के किचन तक डायरेक्ट भेजा जा रहा है। इसका चलन मेट्रो शहरों में हो भी चुका हैं। इसलिए इसकी भी प्लंबिंग कि जाती हैं, जिसमें कई प्रकार की सावधानियों को ध्यान रखा जाता हैं।

6 हाइड्रोमेटिक | Hydromatic 

hydromatic

इस तकनीक का प्रयोग उस समय किया जाता है, जब जल निकासी प्रणाली रुकी हुई होती है, और वहां पर कोई भी आम प्लंबिंग तकनीक ने काम नहीं किया है, तो हाइड्रोमेटिक निश्चित रूप से चाल चलेगी। इसके द्वारा अवरुद्ध नालियों में पानी से विस्फोट किया जाता है।

7 जेट वैक्यूम सीवर लाइन सेवाए | Jet Vacuum Sewer Line Services

Jet Vacuum Sewer Line Services

यह विधि अभी बहुुत ही कम समय पहले आई है। इस पद्धति के माध्यम से, उच्च शक्ति वाले जेट लाइनों के माध्यम से भेजे जाते हैं, जो यह तय करते है कि पाइप की लाइन को साफ करें और पाइप को कोई नुकसान भी नहीं होने पाए।

8 नाबदान पंप | Sump Pump

sump pump

इसका प्रयोग बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में किया जाता है। नाबदान पंप आपके घर के आधार से पानी लेता है और इसे बाहर पंप करता है। यह घर के सबसे सबसे निचले बिंदु पर रखा जाता है।

पाइप को स्लोप रखना | Slop the Pipe

Slop the pipe

घर में प्लांबिंग करवाते समय पाइपों को स्लोप रखें। खासकर फर्स की पाइपों को। पाइपों को स्लोप रखने से पानी का चोक हो जाना या पाइप में आसानी से किसी भी चीज का फंस जाना संभव नहीं हो पाता है। जैसे कि एक फीट के लंबाई फर्स पर 1/4 इंच पाइप का झुकाव होना चाहिए। पाइप का एक इन प्वाइंट 0 इंच का जबकि इंड प्वाइंट 4 इंच का होना चाहिए।

चैंबर की उपयोगिता | Chamber’s Utility

Chamber's utility

पानी निकासी में चैंबर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। पाइपों के निकासी प्वाइंट पर चैंबर के होने से पाइप के चोक होने की संभावना कम होती हैं। वहीं अगर पाइप के इंड प्वाइंट पर चैंबर के साइज की बात करें तो यह 12×12 इंच का होना चाहिए। यह साइज मानक के अनुसार सबसे कंफर्ट होती हैं।

स्वालिड वेस्ट वाटर पाइप | Solid Waste Water Pipe

ये वो पाइप होते है, जिनका प्रयोग हम घरो और बाथरूम से बेस्ट पानी या गंदा पानी निकालने के लिए करते हैे। इन पाइपो को इस्तेमाल करने में इसकी साइजो का जरूर ध्यान रखें। इसकी मानक साइज 6 इंच की है। इससे कम साइज की पाइप का इस्तेमाल गंदा पानी निकालने के लिए नहीं करनी चाहिए। इस साइज के पाइप को आप ट्वायलेट सीट से कनेट कर सकते हैं।

गली ट्रैप | Gulley Trap

गली ट्रैप का इस्तेमाल चैंबर या मेन होल से पहले किया जाता हैं। जहां पर किचन या बाथरूम का पानी जाता है। इससे यह लाभ होता है, कि जो आपके किचन और बाथरूम में स्मेल आती हैं वो नहीं आती हैं। क्योंकि जो पाइप गली ट्रैप में जाती हैं, वहां पर एक पी आकार का पाइप लगाया जाता है। इसका एक लाभ यह भी होता है, कि जो बाथरूम से सीधे गंदगी आती है, वो यहीं पर जमा हो जती है। जिसे आप आसानी से साफ कर सकते हैं।

सार | Essence

जब आप नया घर बनवाने के लिए तैयारी कर रहे हो, तो उसी समय घरों से पानी निकासी पर योजना पूर्ण तरीके से काम करें। वह इसलिए कि यह योजना भविष्य में कई लाभ घर के स्वामी को देती है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है, कि पानी का भराव टॉयलेट, किचन और बाथरूम में नहीं होता है, जो आजकल लगभग अनेकों घरों में देखने को मिल जाता है। इसलिए प्लांबिंग करवाते समय इन बातों का ध्यान दें और कुशल इंजीनियर से भी सलाह लें।