Textured

टेक्सचर के प्रयोग से घरों को दे आकर्षक लुक, डेकोरेशन का हैं सबसे किफायती साधन | Use Of Texture To Give An Attractive Look To The House, It Is The Most Economical Means Of Decoration

Texture

टेक्सचर का प्रयोग घरों को खूबशूरत और नया लुक देने के लिए वर्तमान समय में लोग अधिक से अधिक प्रयोग करके अपना रहे हैं। क्योंकि टेक्सचर के प्रयोग करने से घर की दीवारों और कमरों को एक नया लुक देने का काम किया जाता हैं। टेक्सचर प्रायाः पेंट का एक उच्च भाग हैं, जिसका चलन इस समय अधिक मात्रा में किया जाता हैं। यही कारण हैं कि इस समय शहरों के साथ गांवों के अधिकतर लोग लगभग घरों में टेक्सचर का प्रयोग करके उसे डेकोरेट करने का काम कर रहे हैं। वहीं इसके बारे में यह भी बताया जाता हैं, कि टेक्सचर(Texture) दीवारों को 3डी का प्रभाव देने का काम भी करता हैं। जिससे दीवारों का एक नया और अनोखा रूप दिखाई देने लगता हैं। इसके इस्तेमाल के द्वारा आप हॉल, बेडरूम को विभिन्न प्रकार के चित्र और डिजाइन के द्वारा सजाया जा सकता हैं।

Table of Contents

जानें क्या होता हैं टेक्सचर | Know What Is Texture

What-Is-Texture

टेक्सचर(Texture) पेंट का ही एक अंग हैं, जिसकी सहायता से दीवारों और छतों को सरतला के साथ डेकोरेट किए जाने का काम किया जाता हैं। इसकी सहायता से पेशेवर लोग दीवार या छत पर विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों को अनेको प्रकार के टूल का इस्तेमाल करके बनाते हैं। दीवार और छत की बनावट अक्सर पेंट, कुचले हुए सिलिका, कुचले हुए पत्थर, रेत के कणों, लकड़ी, रोलर्स, स्टेंसिल, ट्रॉवेल्स, स्पंज, ट्रौ, टेक्सचरिंग कंघी के साथ साथ ब्रश की मदद से डिजाइनों को बनाने का काम करते हैं। जिससे घरों के कमरों और दीवारों को एक नया लुक मिलता हैं।

टेक्सचर्ड के लाभ | Benefits of Textured

Benefits-of-Textured

टेक्सचर(Texture) के इस्तेमाल से दीवारों और कमरों को नया लुक देने का काम किया जाता ही हैं। तो वहीं इसके अनेक लाभ भी हैं। जिसको देखते हुए लोग इसके इस्तेमाल पर अधिक बल देते हैं। जो इस प्रकार से हैं-

  • इसके इस्तेमाल से प्लास्टर का खर्चा बचाया जाने के साथ ही दीवार की क्षति को छुपाने का काम किया जाता हैं।
  • टेक्सचर(Texture) के इस्तेमाल से कंक्रीट से लेकर प्लास्टर तक के अनेको प्रकार के डिजाइनों को बनाने का काम किया जाता हैं।
  • यह दीवारों को मजबूती देने का काम करता हैं।
  • वॉलपेपर के भाति दीवारों पर इसका प्रयोग होता हैं
  • यह घरों की दीवारों को 3 डी वाला देने का काम करता हैं।
  • टेक्सचर दीवारों के साथ असानी से चिपक जाता हैं, जो लंबे समय तक छूटता नहीं है।
  • इसकी सजावट किफायती होती हैं, जो कम समय में पेशेवरों के द्वारा की जा सकती हैं।

टेक्सचर के कुछ महत्वपूर्ण इंटीरियर डिजाइन | Some Important Interior Design Features of Texture

Interior-Design-Features-of-Texture

लंबे समय से घरों में जान डालने का काम पेंट के माध्यम से किया जाता रहा हैं हैं। क्योंकि इनके इस्तेमाल से घरों की दीवारों को एक नया आकार रंगों के माध्यम से मिलता रहा हैं। लेकिन बदलते समय के साथ घरों में घरों को सजाने का काम अब टेक्सचर के माध्यम से किया जाने लगा हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार के डिजाइन उपलब्ध होते हैं। टेक्सर्च(Texture) का चलन इस बदलते समय के साथ अधिक हो रहा हैं। टेक्सर्च पेंट का ही एक प्रकार माना गया हैं। लेकिन यह उससे उच्चा और आधुनिक रूप हैं। वहीं अगर इससे घरों को सजाने की बात करें, तो इसमें कई ऐसे डिजाइन इस समय आ रहे हैं, जो घर के इंटिरियर लुक को एक दम बदल कर रख देते हैं। टेक्सर्च के कुछ डिजाइनें बनी हुई भी आती हैं, जो घरों के दीवारों को नया लुक देने काम करती हैं। टेक्सचर के कुछ महत्वपूर्ण इंटीरियर डिजाइन भी होते हैं, जो कमरों के दीवारों को आकर्षक लुक प्रदान करती हैं, वे इस प्रकार से हैं-

1. सोने और ग्रे कलर के टेक्सचर | Gold And Gray Textures

Interior-Design-Features-of-Texture

सोने के कलर वाले टेक्सर्च(Texture) का प्रयोग इंटीरियर डिजाइन में बहुत ही अधिक रूप से प्रयोग में लाया जाता हैं। क्योंकि यह उच्च स्तर की फीलिंग देने वाला कलर माना जाता हैं। वहीं इसका प्रयोग सुनहरे रंग को निखारने के लिए भी कर सकते हैं, जिसके लिए आप इसमें ग्रे कलर कोे भी मिलाना होगा। इस दोंनों के सामंजस्य वाले रंग का प्रयोग समान्यता लिविंग रूम में अधिक होता हैं।

2. टेक्सचर के दौरान घर के दिवारों को इन रंगों सें करें डेकोरेट | Decorate The Walls Of Your House With These Colors During Summer Season

Purple color Texture

प्रायाः बैंगनी कलर रंग वाले टेक्सर्च को शाही रंगों की श्रेणी में माना गया हैं। यह रंग हाल को बेहतरीन लुक देने में बहुत ही कारगर होता हैं। इसलिए यदि घर के हॉल को राजसी रूप देना चाहते हैं, तो दीवारों को निखारने के लिए बैंगनी रंग का चुनाव कर सकते हैं। हॉल के लिए बैंगनी क्रिंकल्ड रॉयल टेक्सचर पेंट डिजाइन बहुत अच्छा माना गया है, क्योंकि यह घर के हाल को बेहतरीन लुक के साथ उसे आकर्षक बनाने में बहुत ही सहायक होता हैं।

3. टेक्सचर के लिए क्लासिक सफेद का प्रयोग करके इंटिरियर सजावट करना | Decorating Interiors Using Classic White For Texture

 Classic White For Texture

सफेद रंग का टेक्सर्च घर के हर कमरे का टेकोरेट करने के लिए प्रयोग में ला जा सकता है। इसके साथ ही इसके उपयोग के बाद उसे आप दूसरे रंग से भी कलर कर सकते हैं, जो आपके लिए आगे के समय में लाभकारी भी होता हैं। यह एक ऐसा रंग होता हैं, जो घर के किसी भी कमरे को आकर्षक लुक और डिजाइन देने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं। साथ ही इस रंग को लाइटों के लिहाज से भी बहुत अच्छा माना गया हैं।

4. टेक्सचर में फटे और उखड़ते डिजाइन | Torn And Peeling Designs In Texture

Torn And Peeling Designs In Texture

जो लोग घरों में कुछ एक्सट्रा डिजाइन की लालसा रखते हैं, तो टेक्सर्च में इस प्रकार के विकल्प बहुत ही अधिक मात्रा में मौजूद हैं। जिनका प्रयोग करके घरों को नया लुक दिया जाने का काम किया जा रहा हैं। आप टेक्सर्च के फटे और उखड़ते डिजाइन का इस्तेमाल करके घरों को एक नया लुक दे सकते हैं। इस डिजाइन का प्रयोग आप पुराने घर को एक नया लुक देने के साथ उसमें अनेको बदलाव के साथ इस डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिजाइन को अपनाने के बाद आपके घर में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति आश्चर्यचकित रह जायेगा।

5. शयनकक्ष के लिए टेक्सचर डिजाइन | Texture Design For Bedroom

Texture Design For Bedroom

शयन कक्ष में टेक्सर्च डिजाइन करवाने के लिए पेस्टल शेड्स बहुत ही अच्छा रहेगा। वर्तमान समय में यह मार्केट में बहुत ही छाया हुआ हैं। यह एक ऐसा डिजाइन होता हैं, जो मेटैलिक शेड्स किसी भी स्थान को बहुत शाही और सुरुचिपूर्ण बनाते हैं। जो किसी भी बेजान पडे घर में जान डालने का काम करते हैं। इसलिए यह कह सकते हैं, कि ये डिजाइन किसी भी नीरस कमरे में नये रूप का एहसास कराते हैं।

6. मैटेलिक येलो रॉयल टेक्सचर पेंट डिजाइन | Metallic Yellow Royal Texture Paint Design

Metallic Yellow Royal Texture Paint Design

घरों के इंटीरियर डिजाइन के लिए टेक्सर्च का एक बहुत ही आकर्षक डिजाइन इस समय तेजी से प्रयोग में लाया जा रहा हैं। जिसका नाम मैटेलिक येलो रॉयल टेक्सचर पेंट डिजाइन हैं। यह एक धातु शाही बनावट पेंट डिजाइन है। जिसकी डिजाइन बहुत ही अद्भुत छटा वाली होती है। इसी प्रकार से कुछ अन्य टेक्सर्च डिजाइन हैं, जिनका प्रयोग घरों के इंटीरियर डिजाइन के लिए किया जाता हैं। जिसके बाद घरों के कमरे और दीवारों को आकर्षक लुक देने का काम किया जाता हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • मोटिफ्स के साथ टेक्सचर इंटीरियर डिजाइन
  • मिनिमलिस्ट टेक्सचर इंटीरियर डिजाइन
  • ग्लैमरस गोल्डन व बेज टेक्सचर इंटीरियर डिजाइन
  • ऑलिव ग्रीन रफ टेक्सचर इंटीरियर डिजाइन
  • भूरी व बेज रंग की कंक्रीट बनावट टेक्सर्च की इंटीरियर डिजाइन

घर की दीवारों पर टेक्सचर डिजाइन लगाने की विधियां | Methods Of Applying Texture Design On The Walls of The House

Methods-Of-Applying-Texture-Design

अगर आप टेक्सचर डिजाइन लगवाने के लिए सोंच रहे हैं, तो सबसे पहले इस क्षेत्र के कुशल कारीगर या उसके विशेषज्ञ से मिले इसके बाद इसे दिवारों पर लगवाएं। क्योंकि यह कार्य आपके लिए सुरक्षित और किफायती साबित होगा। वहीं अगर आप एक सीमित दीवार के क्षेत्र में टेक्सचर लगाना चाहते हैं, तो आनलाइन की मदद से उसे पूरा कर सकते हैं। लेकिन टेक्सचर को लगवाने के लिए कुशल कारीगरों की मदद जरूर लें, क्योंकि वह आपके मन मुताबिक और एक बेहतरीन डिजाइन के साथ लगाने का काम करता हैं। जब एक कुशल कारीगर टेक्सचर को लगाने के लिए आता हैं, तो उसके पास एक किट होती हैं, जिसमें अनेक प्रकार के उपकरण मौजूद होते हैं, जिससे सफाई के साथ टेक्सचर को दीवारों में लगाने का काम किया जाता हैं।

टेक्सचर डिजाइन के प्रकार | Types Of Texture Designs

Types-Of-Texture-Designs

समान्यता टेक्सच के दो डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनके हर एक के कई भाग हैं। मुख्यता जो टेक्सचर के दो डिजाइन हैं, वो इस प्रकार से है-

  • स्प्रेयर-लागू ड्राईवॉल टेक्सचर पेंट डिजाइन
  • हाथ की मदद से लगाए जाने वाला ड्राईवॉल टेक्सचर पेंट डिजाइन

सार | Summary

टेक्सचर की मदद से घर के कमरे और दीवारों को एक बेहतरीन और आकर्षक लुक दिए जाने का काम किया जाता हैं। जो आज के समय बहुत अधिक रूप से अपनाया जा रहा हैं। टेक्सचर का प्रयोग आप शयनकक्ष के साथ साथ हाल लिविंग रूम यह किसी अन्य कमरे को डेकोरेट करने के लिए कर सकते हैं। टेक्सचर मे अनेकों प्रकार की डिजाइने इस समय उपलब्ध हैं, जिनके प्रयोग से कमरों को अनेक डिजाइनों के द्वारा सजा सकते हैं। वहीं अगर कुछ डिजाइनों की बात की जाए तो आप पॉपकॉर्न, ट्रॉवेल, स्लैप ब्रश या संतरे के छिलके जैसी कई टेक्सचर डिजाइनों को रूम को सजाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।