Stencil

घरों को सजाने के लिए स्टैंसिल पेंटिंग का करें इस्तेमाल, दीवारों को मिलेगा नया लुक | Use Stencil Painting To Decorate Homes, Walls Will Get A New Look

Stencil Painting

दोस्तों आजकल घरों में पेंट कराने के बाद कई ऐसे डिजाइने आई हैं, जिनके द्वारा दीवारों पर चित्रकारी और कलात्मक संरचनाएं बनायी जाती हैं। इन्हीं कलात्मक संरचनाओं में स्टैंसिल पेंटिंग(Stencil Painting) का कार्य आता हैं, जिसका प्रयोग करके दीवारों को सजाने का काम किया जाता हैं। इसका इस्तेमाल दीवारों पर महंगे वॉलपेपर के विकल्प के तौर पर हो रहा हैं। स्टैंसिल को कागज, लकड़ी, धातु, प्लास्टिक की पतली सीट को कलात्मक आकार में काटकर स्टैंसिल तैयार कर लेते हैं। इसके बाद इसके द्वारा दीवारों पर जो पेंटिंग किया जाता हैं, उसको ही स्टैंसिल पेंटिंग कहा जाता हैं। स्टैंसिल के द्वारा कागज, फर्नीचर, दीवार अथवा कपड़ों की सतह पर पेंटिंग किया जाता है। इसको करने के लिए बारीकी हुनर की आवश्यकता होती हैं।

जानें स्टैंसिल पेंटिंग करने के तरीके? | Learn How To Paint With Stencils?

 Paint With Stencils

वैसे तो यह कहा जाता है, कि स्टैंसिल पेंटिंग(Stencil Painting) के लिए आपको पेंटिंग आर्टिस्ट होना मायने नहीं रखता हैं। लेकिन इस बदलते समय में अनेकों प्रकार से डिजाइने वाली स्टैंसिल आ रहीं हैं, जो दीवारों पर चित्रकारी करते समय चुनौती पैदा करती हैं। इसलिए अब यह माना जाने लगा है, कि इसके लिए हुनरबाज होना बहुत जरूरी हैं। इसके द्वारा आप दीवारों पर निम्न तरीको से डिजाइन बना सकते हैं-

  • स्टैंसिल कीट की सहायता से आप अपने घर की दीवारों पर आसानी से स्वयं मनचाहा कलर पेंट करके स्टैंसिल डिजाइन बना सकते हैं।
  • स्टैंसिल से पेंटिंग के लिए सबसे पहले लकड़ी, धातु अथवा प्लास्टिक का स्टैंसिल तैयार करते हैं।
  • स्टैंसिल पेंटिंग को दीवारों पर रखकर चिपकाया जाता हैं, इसके बाद इनके छिद्रों में रंग भरने का काम किया जाता है।
  • दीवार पर आकृति उभरने के बाद अलग से डिजाइन बनाने के लिए आप दूसरे प्रकार की आकृति वाला स्टैंसिल को उपयोग में ला सकते हैं।

स्टैंसिल पेंटिंग के उपयोग में लाने वाले रंगों के प्रकार | Types Of Colors Used For Stencil Painting

हालांकि दीवारों पर स्टैंसिल पेंटिंग(Stencil Painting) के लिए आप किसी भी प्रकार के रंगों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए ज्यादातर एक्रेलिक रंगों का उपयोग किया जाता है। क्योंकि यह अन्य रंगों के मुकाबले जल्दी से सूख जाने वाला होता हैं, इसके साथ ही यह जल्दी से डार्क रंग का रूप ले लेता हैं। इतना ही नहीं इस कलर के द्वारा आकृति बनाते समय आकार के भीतरी सतह पर फैलकर आकृति खराब होने का खतरा नही के बराबर होता हैं।

स्टैंसिल पेंटिंग के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण | Tools Used During Stencil Painting

स्टैंसिल पेंटिंग के लिए कोई ठोस और लंबे समय तक चलने वाले उपकरण को नहीं बनाया जाता हैं, लेकिन हां कुछ किट इस क्षेत्र में बनायी जाती हैं, जिनका इस्तेमाल इनकी डिजाइन के दौरान प्रयोग में लायी जाती हैं। उसमें स्टैंसिल किट मुख्य हैं। जिसकी सहायता से विभिन्न प्रकार के पैटर्न और थीम के डिजाइन से बैडरूम, किड्स रूम, किचन आदि को आकर्षित तरीके से बनाया जाता हैं। स्टैंसिल किट के मुख्य प्रकार इस तरह से हैं –

स्टैंसिल ब्रश | Stencil Brush 

Stencil Brush

स्टैंसिल पेंटिंग(Stencil Painting) में प्रयोग होने वाला एक प्रकार का ब्रश होता हैं, जो सामान्य ब्रश से अलग होता हैं। इसका शीर्ष सपाट एक ब्रिशेल्स सामान्य ब्रश के मुकाबले कड़ा होती है। इसी खूबी के कारण इसके द्वारा स्टैंसिंल में रंग भरे जाने से किनारों पर रिसने नहीं देता हैं।

स्टैंसिल रोलर | Stencil Roller 

Stencil Roller 

स्टैंसिल रोलर छोटे फॉर्म के उपयोग के द्वारा बनाया जाता हैं। जब इसके उपयोग के माध्यम से पेंट करने का चरण आता है। उस समय फार्म को रंग में डुबोने पर इसका फोम रंग को अवशोषित कर लेता है, जिसके बाद स्टैंसिल को पेंट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं। वहीं अगर रंग अवशोषित करते समय अधिक हो जाता है, तब इस अवस्था में अतिरिक्त रंग को कागज या टॉवल पर निकाल देने के बाद दीवार पर प्रयोग किया जाता है।

स्पॉसर्स | Spoucers 

यह भी एक स्टैंसिंल(Stencil Painting) उपकरण होता हैं, जिसकी सहायता से सपाट शीर्ष होने के कारण पेंट को अवशोषित करने के बाद स्टैंसिल के छेद्रो के ऊपर डायरेक्ट प्रेस करने से विशेष प्रकार की आकृति बनाने का कार्य किया जाता हैं।

पेंट ब्रश | Paint Brush  

Paint Brush

यह साधारण ब्रश होता है, जिसका प्रयोग सटैंसिंल को पेंट(Stencil Painting) करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं। इसकी सहायता से पेंट करते स्टैंसिल के बाहर से अंदर की ओर आकृति के छिद्रों में रंग भरते हैं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ब्रश डिजाइन के किनारों के अंदर आने न पाए।

स्टैंसिल पेंटिंग के लाभ | Benefits Of Stencil Painting

Benefits Of Stencil Painting
  • स्टैंसिंल पेंटिंग के द्वारा दीवारों पर किसी भी प्रकार की डिजाइन को कम खर्चों में बनाया जा सकता हैं।
  • इसका प्रयोग घर के व्यक्तियों के द्वारा भी डिज़ाइन को बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • स्टैंसिंल पेंटिंग दीवार के कुछ भाग या पूरी दीवार पर डिज़ाइन किया जा सकता हैं।
  • स्टैंसिंल पेंटिंग प्रत्येक डिज़ाइन में वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध है।
  • स्टैंसिंल पेंटिंग के माध्यम से किसी भी जानवर या आकृति की डिज़ाइन को कम समय में दीवार पर बना सकते है।

स्टैंसिल पेंटिंग के हानि | Disadvantages Of Stencil Painting

Disadvantages Of Stencil Painting
  • स्टैंसिंल पेंटिंग के माध्यम से आकृति को बनाते समय दीवार पर रंगों के फैलने का खतरा रहता हैं।
  • स्टैंसिंल पेंटिंग की डिजाइन उन्हीं दीवारों पर बनायी जा सकती हैं, जिन दीवारों पर पुट्टी और पेंटिंग की गयी होती हैं।
  • स्टैंसिंल पेंटिंग के लिए प्रयोग में लायी गयी स्टैंसिंल, अधिकतर वन यूज्ड वस्तु होती हैं ।

सार | Essence

स्टैंसिंल पेंटिंग के द्वारा दीवारों पर किसी भी प्रकार की आकृति को कम समय में सरलता के साथ बनाया जाता हैं। यह दीवारों पर बनाये जाने वाले अन्य साधनों की अपेक्षा सस्ता पड.ता हैं। कम लागत से तैयार होने वाले इन डिजाइनों का वर्तमान समय में प्रयोग अधिक होता हैं। इसलिए आप भी अगर कम लागत में दीवारों पर मनचाहा डिज़ाइन बनवाना चाहते हैं, तो आप भी स्टैंसिंल पेंटिंग का प्रयोग कर सकते हैं।