घर में वायरिंग के लिए इस पाइप का करें प्रयोग, साथ इन बातों का रखें ध्यान | Use This Pipe For Wiring In The House, With Keep These Things In Mind

दोस्तों घरों में बिजली की फिटिंग पुराने समय से होती आ रही है ( वायरिंग )। लेकिन जो तरीका उस समय अपनाया जाता था, वह महंगा होने के साथ ही बहुत जटिल होता था। इसके साथ ही इसको कराने में अधिक समय लगता था। लेकिन आज के समय में होने वाली बिजली वायरिंग बहुत ही सरलतम तरीके से कि जाती हैं। इसे कराने में पाइपों का ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता हैं। क्योंकि यह फिटिंग के बाद सुरक्षा की गारंटी होता है।
आज बाजार में कई तरह के वायर पाइप फिटिंग के लिए मौजूद हैं, लेकिन उनमें से क्वालिटि बेस पर ही पाइपों का चुनाव करें। क्योंकि जो क्वालिटि में अच्छे नहीं होते हैं, वह हलका सा भी वजन नहीं झेल पाते है, जिससे खतरा बढ. जाता है ( Wiring )। इतना ही नहीं जो अच्छे क्वालिटि के पाइप होते हैं, उन्हें आप एक सिरे से दूसरे सिरे को आपस में मिला भी सकते हैं, लेकिन जो क्वालिटि में खराब होता है, वह थोड़ा सा ही मोड.ने पर टूट जाता हैं। इसलिए फिटिंग के लिए उच्च क्वालिटि का ही पाइप ले, ताकि बेहतर रूप से वायरिंग होने में कोई चूक नहीं होने पाए। तो आइए जानते है, कि क्वालिटि के पाइप से वायरिंग कराने में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वायरिंग में प्रयोग होने वाले पाइप फिटिंग के प्रकार | Types Of Pipe Fittings For Wiring

बिजली फिटिंग करने के लिए आज के समय में 4 तरह के पाइपों का प्रयोग जाता हैं। जिनका प्रभाव आज भी बरकरार हैं। इतना ही नहीं इन सभी विधियों का आवश्यकता के अनुसार समय समय पर होता रहता हैं।

कन्ड्युइट पाइप वायरिंग | Conduit  Wiring

इस प्रकार की पाइप वायरिंग का प्रयोग जब घर बन रहे होते हैं, उसी समय बिजली की पाइप को कंक्रीट के अंदर दबा कर कर देते हैं।

कैपिंग पाइप वायरिंग | Casing And Capping Wiring

कैपिंग पाइप वायरिंग पाइप वायरिंग का दूसरा तरीका होता है, जो आजकल लगभग हर सामन्य घरों में आराम से देखने को मिलता है। इस प्रकार की पाइप वायरिंग दीवारों के ऊपर पाइप लगाकर फीटिंग करते हैं। जो बाहर से दिखाई देती है।

क्लीट पाइप वायरिंग | Cleat Pipe Wiring

वायरिंग का जो सबसे पुराना तरीका आता है, वह है क्लीट पाइप वायरिंग। क्योंकि इसमें बिजली की तारों को प्लास्टिक या लकड़ी के ऊपर लगाकर फिट की जाती थी। इसकी खास बात यह होती है, कि इसके द्वारा बिजली की फिटिंग बस कुछ समय के लिए ही होती है।

बैटेन वायरिंग | Batten Wiring

ये वायरिंग का तरीका भी पुराना माना जाता हैं। इस वायरिंग में सभी तारों को एक लकड़ी की पट्टी के ऊपर लोहे की क्लिप से कसकर बांध दिया जाता था।

घर की वायरिंग करते समय ध्यान रखने वाली बातें | Things To Keep In Mind While Wiring The House

वायरिंग कराना आजकल लगभग सभी घरों में जरूरी सा लगता है, क्योंकि आज के समय में अधिक घरों में बिजली लग चुकी है, और इलेक्ट्रिक उपकरण आ गए, जिनका प्रयोग करना जरूरी होता है। इसलिए आधुनिकता से जुड.ने के लिए घरों में वायरिंग कराना चाहिए। इसके साथ ही वायरिंग कराते समय इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।

वायरिंग का नक्शा बनाने के बाद शुरू कराएं वायरिंग | After Making A Wiring Map, Start Wiring

वायरिंग कराने से पहले ही उन बिंदुओं को चिन्हित कर ले, जिन स्थानों पर बिजली उपकरण की व्यवस्था करनी हो। क्योंकि वायरिंग के बाद थोड़ा सा बदलाव करने के लिए आप को वायरिंग के सभी केंद्रों को दोबारा से जांच करनी पड़ेगी। इसलिए आप पहले ही इस बात का अच्छी तरह से फैसला कर लें, कि आपके घर में किस जगह पर कौन-से मटेरियल का इस्तेमाल करना आसान और ज्यादा सुरक्षित होगा। जैसे कि बिजली मीटर कहां पर लगवाना है, कहाँ पर बोर्ड फिटिंग किया जाना है और किस सथान पर एमसीबी लगवानी हैं।

लो-क्वालिटी मटेरियल के उपयोग से बचे | Avoid Using Low-Quality Materials

जब आप वायरिंग करा रहे हो उस दौरान लो-क्वालिटी के सामानों का इस्तेमाल न करें। क्योंकि भविष्य में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड. सकता हैं। अधिकतर लो क्वालिटि के सामान थोड़ा सा भी दबाव नहीं झेल पाते हैं, खतरों को जन्म देते हैं।

वायरिंग में इस्तेमाल होने वाले तार | Wire Used In Wiring

अधिकतर वायरिंग मे दो तरह के तारों का प्रयोग किया जाता है। एक होता है एल्युमीनियम तो दूसरा होता है कॉपर का तार। जहां एक तरफ एल्युमीनियम का तार सस्ता पड.ता है, तो वहीं कॉपर का तार महंगा। लेकिन वायरिंग के लिए अच्छा तार कॉपर का माना जाता है। लेकिन आप एल्युमीनियम के तार को विकल्प के तौर पर प्रयोग में ला सकते हैं।

इलेक्ट्रिक बोर्ड में फ्यूज और इन्डीकेटर का प्रयोग जरूर करें | Must Use Fuse And Indicator In Electric Board

वायरिंग के दौरान जो सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात होती है, वह है बोर्ड में इलेक्ट्रिक फ्यूज और इंडिकेटर का होना। क्योंकि फ्यूज के इस्तेमाल से ही वायरिंग सेफ रहती है। इतना ही नहीं इसके लगाने से यह सुविघा मिलती है, कि पूरे घर की बिजली के सप्लाई को बंद किया जा सकता है।

वायरिंग में सर्किट ब्रेकर को जरूर लगवाएं | Make Sure To Install A Circuit Breaker In The Wiring

यह आम बात है, कि लोगों के जीवन में कई घटनाएं घटती रहती है। पता नहीं कब क्या हो जाए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। यह बिजली से बहुत हद संबंधित होता हैं क्योंकि बिजली में ऐसा होना बहुत ही ज्यादा चांस होता। यह तब होता है, जब हमारे द्वारा कुछ गलतियां की जाती हैं। इसलिए इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ऑटोमेटिक सर्किट ब्रेकर जरूर लगवाएं

सार | Essence

दोस्तों घरों में वायरिंग कराते समय सुरक्षा के किसी भी प्रकार के उपकरण को लगवाना नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि इसमें एक चूक आप के लिए खतरनाक साबित होगी। साथ ही घरों में एमसीबी लगवाना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इसको लगवाने के अनेक फायदे होते हैं। इसलिए जब कभी भी वायरिंग कराये तो एमसीबी जरूर लगावाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *