इंटीरियर डिजाइनर प्रमुखता के साथ डेकोरेशन से जुड़ी सेवाएं लोगों को देते हैं, जो मकान, इमारत, भवन में की जाती हैं, डेकोरेशन के माध्यम से एक इंटीरियर डिजाइनर खुबसूरत और आकर्षक लुक घर को देता हैं|
· सर्व प्रथम इंटीरियर डिजाइनर का चुनाव करते समय सबसे पहले कागजों पर नोट्स बनाएं। इसके बाद यह विचार करें कि इस प्रकार का डिजाइन कहां पर प्राप्त होगा। · इंटीरियर डिजाइन के बैकग्राउंड और पोर्टफोलियो को चेक करें। इसके बाद जब आप उस डिजाइन से सहमत हो जाए इसके बाद उस काम को फाइनल करें। · डिजाइन फाइनल होने के बाद आप अपना बजट निर्धारित करें। इसके बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य प्रारंभ कर दें।
इंटीरियर डिजाइनर स्वातंत्र रूप से या किसी कंपनी से जुड़कर काम करना होता हैं। इसके साथ ही कई बार ग्राहक की जरूरत के अनुसार भी कार्य करते हैं।