घर बनाते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती

घर बनाते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती

जब आप घर बनवाना शुरू कर देते तो मिस्त्री को ढूंढने से लेकर मकान निर्माण के लिए इस्तेमाल में आने वाली जरूरी सामग्रियों की खरीदारी करने में लोगों को अनेको प्रकार की ऐसी समस्या आती है। जिनसे वे वाकिफ भी नहीं होते है।इसलिए आज हम आपकों अपने इस लेख के माध्यम से यह बताना चाहुंगां की घर बनवाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

सबसे पहले आर्किटेक्ट से बनवाये घर का मैप

सबसे पहले आर्किटेक्ट से बनवाये घर का मैप

हमें पहले मैप को बनवाना चाहिए। इससे यह लाभ होंगा कि आपके के बजट पर अधिक असर नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं अच्छे मैपिंग से बना घर सुंदरता में भी अधिक रहता है।

घर बनवाने से पहले प्लाट पर पानी की करें व्यवस्था

घर बनवाने से पहले प्लाट पर पानी की करें व्यवस्था

यह बात बहुत ही छोटी लगती है, लेकिन जिस स्थान पर घर बनवा रहें हो। वहां पर सबसे पहले पानी की व्यवस्था जरूर करें।

नीव की खुदाई में इन बातों का रखें ध्यान

नीव की खुदाई में इन बातों का रखें ध्यान

घर निर्माण शुरू करने की पहली प्रक्रिया होती है, नीव की खुदाई करना। यहां पर हमें विशेष ध्यान देना होता है। दीवार, खंभे तथा का भार उनकी नींव या बुनियाद द्वारा पृथ्वी पर व्यवस्थित किया जाता है।

घर बनवाने से पहले करा ले ये काम, होगा बहुत ही लाभ

घर बनवाने से पहले करा ले ये काम, होगा बहुत ही लाभ

बदलते इस दौर में सरकार बहुत ही सख्त होती ही जा रही है। इसलिए अगर आप कोई भी काम करने जा रहे है, तो सबसे पहले सरकारी अज्ञा बहुत ही जरूरी है।