मौजूदा जमीनी स्तर निर्माण का वह भाग होता है, जब जमीन के हिस्सों पर कुछ बदलाव किया जाता है। यह बदलाव निर्माण के द्वारा होता हैं। अगर इसको विस्तार रूप में बताया जाय, तो यह जमीन का वह स्तर होता है, जहां पर जमीनी स्तर से ऊपर पृथ्वी के भरने के बाद जो सतह पायी जाती है। उसे ही जमीनी स्तर कहा जाता है।