घरों में बनाई जाने वाली सीढ़ी के प्रकार

सीढ़ी के बारे में और अधिक जानने से पहले आइए जानते है, कि घरों में इस समय कितने प्रकार की सीढ़ीयां बनाने के बाद इस्तेमाल में लाया जाता है, और इनके इस्तेमाल से घरों की सोभा और सुंदतरता भी बढ़ाई जाती है

L shaped Staircase

यह सीढ़ी 90 तक मुड़ी हुई होती है। इस प्रकार की सीढ़ी का प्रयोग बिल्डिंग्स में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए किया जाता है, जहां पर 90 कमहतमम पर मोड़कर उसकी दिशा को बदला जाता है

U shaped Staircase

इस प्रकार की सीढ़ी देखने में यु आकार की दिखाई देती है, क्योंकि यह दो या दो से अधिक सीधी सीढ़ी 180 डिग्री का मोड़कर एक दूसरे को लैंडिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है।

Winder Staircase

इस प्रकार की सीढ़ी का निर्माण एल सेप की सीढ़ी की ही तरह किया जाता है, लेकिन एक बारीक सा अंतर ही इसे एल सेप की सीढ़ी से अलग करता है। Winder Staircase में 90 डिग्री में मोडे हुए फ्लैट लैंडिंग पर त्रिकोण आकर की स्टेप्स दी जाती है।

Spiral Staircase

इस प्रकार की सीढ़ी एक सीधे खंभे के चारों तरफ गोल गोल आकार में घुमा कर बनाई जाती है। इसका उपयोग अधिकतर कमर्सियल क्षेत्र में किया जाता है।

Curved Staircase

Curved Staircase की सीढ़ी लगभग Spiral Staircase की तरह ही होती है। लेकिन जो कर्वड की त्रिज्या होती है वह बहुत ही अधिक होती हैं अपेक्षा स्पायरल स्टेयरकेस के। इसके प्रयोग से मकान सुन्दर दिखाई देता है।

Cantilever Staircase

Cantilever Staircase की सीढ़ी दूसरों से अपनी खास खूबी के कारण अलग है। इस सीढ़ी खूबी यह होती है कि इसके स्टेप्स का एक छेड़ा दीवाल में ही फिक्स कर दिया जाता हैं। जबकि दूसरा छेड़ा हवा में तैरता है।

सार

घर का नक्शा बनवाने के बाद बिना आर्किटेक्ट की सहायता के ही लोग कंस्ट्रक्शन का काम शुरू। कर देते हैं। जिसका सबसे अधिक प्रभाव सीढ़ियों पर ही दिखाई देता है|