छत की ढलाई के समय शटरिंग और सरिया बिछाने का काम किया जाता है। इस दौरान कई ऐसे भी काम किए जाते है, जिससे कई तरह की गंदगी शटरिंग पर फैल जाती है। ऐसे में अगर स्लैब का काम किया जायेगा, तो बाद में कई तरह की समस्याएं आयेगी। इसलिए इनसे बचने के लिए ढलाई से एक घंटा पहले शटरिंग पर पानी का छिड.काव जरूर करें।