घर में इस जगह बनवाएं सेप्टिक टैंक, वास्तु शास्त्र भी देता है इजाजत |

घर में इस जगह बनवाएं सेप्टिक टैंक, वास्तु शास्त्र भी देता है इजाजत |

Abhishek Yadav

संपन्न कॉलोनियों में सीवर पड़े हुए हैं। इसका लाभ यह होता है कि, इससे घर का सारा गंदा पानी नालों में गिरता है। लेकिन अविकसित शहरों में , कॉलोनियों या गांव में सीवर की व्यवस्था न होने से यहां पर गंदा पानी नालों तक नहीं पहुंचता है। इसलिए शौचालय के गंदे पानी को इकट्ठा करने के लिए सेप्टिक टैंक बनवाना पड.ता है। तो चलिए जानते हैं कि घर के किस जगह पर सेप्टिक टैंक बनवाना चाहिए, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार भी सहीं हों-

वास्तु शास्त्र में सेप्टिक टैंक का है उचित स्थान |

बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के साथ साथ ही सेप्टिक टैंक का चलन तेजी से हो रहा है, क्योंकि घर के गंदा पानी और अपशिष्ट पदार्थ यहां पर रूकता है। इसलिए घर का निर्माण के दौरान सेप्टिक टैंक बनवाना महत्वपूर्ण हो गए हैं। यही नहीं इसका निर्माण वास्तु के अनुसार कराना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि घर में सेप्टिक टैंक की गलत जगह वित्तीय और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती हैं। इसको बनवाने के लिए वास्तु में कई बाते बताई गयी है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इनके उचित स्थान के निर्माण होनें से क्या क्या लाभ होता है।

वास्तु शास्त्र में सेप्टिक टैंक की दिशा ?

घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण उत्तर-पश्चिम दिशा में या पश्चिम दिशा में होना उचित माना जाता है। साथ ही यह भी ध्यान में रखें कि दक्षिण दिशा में पाइप न लगाएं क्योंकि इससे मानसिक शांति की हानि होने लगती है। इसलिए पाइप को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मोड़कर लगवाएं।

कैसा होना चाहिए सेप्टिक टैंक का आकार ?

सेप्टिक टैंक को बनवाते समय उसका आकार ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है। जब आप सेप्टिक टैंक की खुदाई करा रहें हो तों लंबाई पूर्व-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए, जबकि चौड़ाई दक्षिण-उत्तर दिशा में होनी चाहिए। ऐसा वास्तु में सबसे अच्छा सेप्टिक टैंक माना जाता है।

सेप्टिक टैंक बनवाते समय क्या करें क्या न करें?

घर स्वामी को चाहिए कि उनकों घर के पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में भूलकर भी सेप्टिक टैंक का निर्माण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं इसके साथ कुछ अन्य कार्य भी नहीं करना चाहिए, जो इस प्रकार से है कि शयनकक्ष, पूजा कक्ष और रसोई कक्ष सेप्टिक टैंक के ठीक ऊपर नहीं बनवाना चाहिए।

घर के इस स्थान पर नहीं होना चाहिए सेप्टिक टैंक |

आपको बता दूं कि जब भी आप सेप्टिक टैंक बनवा रहें हो तो यह ध्यान में रखें कि एक दीवार और टंकी के बीच कम से कम दो फीट की दूरी होनी चाहिए। टैंक प्लिंथ स्तर से ऊपर नहीं होना चाहिए या चारदीवारी को छूना नहीं चाहिए। इसके साथ ही जो सबसे जरूरी होता घर है, बनवाते समय वह यह है कि आप सेप्टिक टैंक का निर्माण कभी घर के मेन गेट पर न बनवाए।

Other stories

Wavy Line

Read More stories