Abhishek Yadav
प्रत्येक राजमिस्त्री और ठेकेदार कों यह पता होता है, कि मिक्चर किया गया मसालों का प्रयोग जल्दी कर लेना चाहिए, क्योंकि जितना ताजा मसाला प्रयोग होता है उतना ही दिवालों को अधिक मजबूती देता है। मिश्रित या मिक्चर मसाला कितने समय में प्रयोग किया जाना चाहिए, तो न्यूनतम 60 मिनट और अधिकतम 120 मिनट में समाप्त होना चाहिए। ये उपाय पीपीसी सीमेंट के लिए बताया गया है। जबकि पीसी सीमेंट के लिए, न्यूनतम 30 मिनट और अधिकतम 60 मिनट के अंदर प्रयोग कर लेना चाहिए।