मजबूत दिवारों के लिए इस अनुपात में बनावायें चुनाई मसाला, दिवारों को मिलेगी बेजोड़ मजबूती

मजबूत दिवारों के लिए इस अनुपात में बनावायें चुनाई मसाला, दिवारों को मिलेगी बेजोड़ मजबूती

Abhishek Yadav

दोस्तों दिवारों की चुनाई के लिए बालू और( cement mixture ratio ) सीमेंट का मसाला का प्रयोग किया जाता है, जिसे चिनाई का मसाला कहते हैं। चिनाई का मसाला सामग्री की उस लेई या मिश्रण को कहते हैं, जिसे किसी इमारत के निर्माण में ईंट, पत्थरों या अन्य चीजों को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।

जानें कब तक कर लेना चाहिए चुनाई मसाला का प्रयोग? 

जानें कब तक कर लेना चाहिए चुनाई मसाला का प्रयोग? 

प्रत्येक राजमिस्त्री और ठेकेदार कों यह पता होता है, कि मिक्चर किया गया मसालों का प्रयोग जल्दी कर लेना चाहिए, क्योंकि जितना ताजा मसाला प्रयोग होता है उतना ही दिवालों को अधिक मजबूती देता है। मिश्रित या मिक्चर मसाला कितने समय में प्रयोग किया जाना चाहिए, तो न्यूनतम 60 मिनट और अधिकतम 120 मिनट में समाप्त होना चाहिए। ये उपाय पीपीसी सीमेंट के लिए बताया गया है। जबकि पीसी सीमेंट के लिए, न्यूनतम 30 मिनट और अधिकतम 60 मिनट के अंदर प्रयोग कर लेना चाहिए।

घर निर्माण कराते समय किसी भी हालत में, सूखी या बहुत गीली ईंट चिनाई में नहीं लगनी चाहिए। 4 इंच की दिवारों की चुनाई के लिए 1रू4 अनुपात का मसाला रखें। 9 इंच की दिवारों के चुनाई के लिए 1रू5 या 1रू6 अनुपात का मसाला रखें।

चूना मसाला सुर्खी सिंडर अथवा पोजोलाना पदार्थ मिलाकर बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल सीलन युक्त स्थानों तथा नींव में प्रयोग करना अच्छा माना जाता है। लेकिन इसकी सामर्थ सीमेंट मसाले से कम होती है। इसके प्रयोग का अनुपात चुना तथा सुर्खी का अनुपात 1:2 रखा जाता है।

2: सीमेंट मसाला

2: सीमेंट मसाला

इस समय दिवालों की चुनाई में सबसे अधिक सीमेंट मसाला का प्रयोग किया जाता है। सीमेंट में उचित अनुपात में बालू मिलाकर सीमेंट मसाला बनाया जाता है। इसकी खासियत की बात करें तो यह जलरोधक और अधिक सामर्थ वाला होता है। सीमेंट मसाले का उपयोग अनुपात सीमेंट रूबालू 1रू6 से 1रू5 = सामान्य चिनाई कार्य तथा प्लास्टर के लिए। सीमेंट बालू 1रू3 = डांट या ग्राउडिंग कार्य तथा प्रबलित मसाला कार्य के लिए।

3: चूना सीमेंट मसाला

3: चूना सीमेंट मसाला

जब चूना मसाला में थोड़ी मात्रा में सीमेंट को मिलाया जाता है, तो इसे ही चूना सीमेंट कहते हैै। जब सीमेंट में चूना को मिला दिया जाता है तो यह गेज मसाला कहलाता है। इसकी खूबी की बात करें, तो इसे शीघ्र जमने योग्य बनाता हैै। अनुपात की बात करें तों सीमेंट चूना मसाले का अनुपात 1:1:6 अथवा 1:1:9 (चूना, सीमेंट, बालू ) रखा जाता है

शुद्ध चूना में पोजोलाना, जो एक प्रकार की ज्वालामुखी पर्वत से प्राप्त राख होती है, इन दोनों को आपस में मिलाकर जो मसाला तैयार किया जाता है उसे ही पोजोलाना मसाला कहा जाता है। इसकी मजबूती सामर्थ अच्छी होती है।

Learn More