Abhishek Yadav
Brain function
+
प्लाट में कॉलम की जगह इस तरह से तय करनी चाहिए कि घर का पूरा वजन सामान रूप से हर कॉलम पे बराबर – बराबर बट जाए।
कॉलम की मजबूती उसको बनाने वाले सामान के ऊपर भी निर्भर करता है। अगर आपने, कॉलम बनवाते समय खराब या नकली सरिया लगाया है या कम सीमेंट डाला है, तो वह अधिक भार नहीं उठा पायेगा। वहीं अगर आप मजबूत कॉलम बनाना चाहते है, तो आप एक बार में 5 फीट से ज्यादा बड़ा कॉलम न बनवाये। कॉलम के लिए मोटे सरिये का प्रयोग करना भी ठीक नहीं है। कॉलम में जो छल्ले लगते हैं उसकी दूरी 6″ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आप 8 डड से लेकर 12डड तक की मोटाई का प्रयोग कर सकते है।