Red Section Separator

Abhishek Yadav

इस साइज के कॉलम देते है घर को गजब की मजबूती |

Cream Section Separator

दोस्तों कॉलम फुटिंग और नीव का एक संयुक्त जुड़ा हुआ भाग होता है, जो कंक्रीट का एक बहुत मजबूत निर्माण करता है। इसका निर्माण घर के सारे वजन को सामान तरीके से जमीन के अंदर पहुंचने के लिए किया जाता है। कॉलम का निर्माण अनेकों प्रकार से किया जाता है।जिसकी साइज आकार सब अलग अलग रहता है, क्योकि इसका निर्धारण उंचाई और वजन के अधार पर तय होता है। तो आइए जानते हैं, कि घर बनवाते समय कॉलम का साइज क्या रखना चाहिए और उसमें कितनी सरिया डलवानी चाहिए।

जानें कॉलम बनाने के नियम?

Red Section Separator

Brain function

+

प्लाट में कॉलम की जगह इस तरह से तय करनी चाहिए कि घर का पूरा वजन सामान रूप से हर कॉलम पे बराबर – बराबर बट जाए।

कॉलम की मजबूती उसको बनाने वाले सामान के ऊपर भी निर्भर करता है। अगर आपने, कॉलम बनवाते समय खराब या नकली सरिया लगाया है या कम सीमेंट डाला है, तो वह अधिक भार नहीं उठा पायेगा। वहीं अगर आप मजबूत कॉलम बनाना चाहते है, तो आप एक बार में 5 फीट से ज्यादा बड़ा कॉलम न बनवाये। कॉलम के लिए मोटे सरिये का प्रयोग करना भी ठीक नहीं है। कॉलम में जो छल्ले लगते हैं उसकी दूरी 6″ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आप 8 डड से लेकर 12डड तक की मोटाई का प्रयोग कर सकते है।

कॉलम बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान |

कॉलम की शटरिंग करने के लिए प्लाई का ही प्रयोग करे। कवर ब्लॉक कम से कम 25डड का जाल के नीचे रखवाए। कॉलम बनवाते समय वाइब्रेटर का प्रयोग करवाना न भूले। कॉलम की कम से कम 12 दिन तराई करे। छत के ऊपर सरिया कम से कम 4 फीट बाहर निकलवाए।

Red Section Separator

घर बनवाने के लिए कॉलम का साइज | 

9 × 9 , दो कॉलम के बीच दूरी 10 फीट के लगभग करीब होनी चाहिए, एक मंलिल घर के लिए । 9 × 12, दो कॉलम के बीच की दूरी 13 फीट के आसपास जमीनी मंजिल के साथ1 मंजिल और होने के लिए चाहिए। 9 × 15 दो कॉलम के बीच दूरी 15 फीट के आसपास हो, जमीनी मंजिल के साथ़ 2 मंजिल बनाने के लिए। 9 × 18, दो कॉलम के बीच दूरी 18 फीट के करीब आसपास होनी चाहिए जमीनी मंजिल के साथ 4 मंजिल बनाने के लिए 12 × 14, दो कॉलम के बीच दूरी 20′ फीट के आसपास होनी चाहिए, जमीनी मंजिल के साथ 4 मंजिल और बनाने के लिए

कॉलम में सरिया का महत्व और संख्या 

दोस्तों सरिया किसी भी कॉलम का बहुत ही अहम हिस्सा होता है, इसके बिना हम कॉलम के बारें में सोंच भी नहीं सकते हैं। कॉलम में मुख्यता सरिया का प्रयोग इसका ढांचा बनाने के काम में आता है। जिस तरह से मनुष्य के शरीर में हड्डी होती है उसी तरह से ही कॉलम में सरिया होता है। जो इसको आकार और मजबूती प्रदान करता है। एक कॉलम में छ सरिया होनी चाहिए वो भी 12 एमएम की अगर आप घर तीन मंजिल का बनवा रहे हों ।

More Reading.