प्लम्बिंग कराने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी होता है, कि इसमें कितने प्रकार के पाइपों का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि आजकल बाजार में बहुत ही पाइपों के प्रकार उपलब्ध है।
प्लाम्बर का कार्य कराते समय ध्यान देने वाली बाते
प्लाम्बिंग कराने से पहले इन बातो को जरूर ध्यान देना चाहिए, इनकी सहायता से ही हम घरों में आने वाली पानी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
चैम्बर पाइपलाइन
प्लाम्बिंग का सबसे पहला काम होता है, चैम्बर बनाकर उसमें पाइप को ले जाना। इसमें ध्यान देने वाली बात यह कि जब तक प्लाम्बिंग का काम खत्म नहीं हो जाए तब तक इसको कॅवर करके रखना है।
टाइल्स और प्लास्टर से पहले पाइपिंग का काम खत्म करें
प्लाम्बिंग के सभी काम घर के फिनिंसग होने से पहले करा लेना चाहिए।
बरसात पानी के लिए इस पाइप का प्रयोग करें
प्लाम्बिंग कराते समय यह ध्यान में रखना चाहिए, कि कौन सा पाइप छत से बरसात का पानी निकालने के लिए लगाया जा रहा है। अधिकतर ध्यान में यह रखें कि बरसात का पानी निकालने के लिए पीवीसी पाइप का ही प्रयोग करें।
कौन सा पाइप कहां पर यूज करें
लेकिन जब घरों में प्लाम्बिंग कराने का काम चल रहा हो, तो तभी यह तय कर ले कि कौन सी पाइप कहां पर लगानी है।
गैस पाइप के लिए कनेक्शन
आने वाले दौर, बहुत ही आधुनिक होने वाला है। जहां पर सभी सुविधाएं डोर टू डोर होने वाली है, उसी का एक हिस्सा घरों तक गैस की स्पलाई करना भी शामिल रहेगा। जिस तरह से पानी घरों में पहुंचाया जाता है।
सार
कि घरों में प्लाम्बिंग एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए इसको कराते समय किसी भी प्रकार की बातों को अंदेखा नहीं करें। साथ ही इस दौरान यह अवश्य याद रखें कि प्लाम्बिंग के सारे कनेक्शन का एक मैप बना ले।