फॉल्स सीलिंग शब्द से पहली बार अगर आप परिचित हो रहे हैं, तो बता दूं कि ऑफिस, मकान और हाल के कमरों के ऊपरी तरफ जो बारीक कारीगरी की गयी होती हैं, वह ही फॉल्स सीलिंग होती हैं।
– रूम में यह एक इन्सुलेशन के रूप में काम करता हैं। – फॉल्स सीलिंग बिजली के तारों को छुपाने का काम करता है। – यह अप्रत्यक्ष रोशनी का उपयोग कर कमरे के अंदर सकारात्मक वातावरण बनाने का काम करता हैं।
– इसको कुशल कामगीरों के माध्यम से अत्यधिक सटीकता से लगाया जा सकता हैं। – फॉल्स सीलिंग के डिजाइन और इंस्टॉलेशन के लिए अत्यधिक सटीकता और बारीकी हुनर की जरूरत होती हैं। – इसे केवल इसके एक्सपर्ट के द्वारा ही लगवाया जा सकता हैं।