आज के समय में लगभग हर कोई अपना घर नक्शा से बनवाता है, जिसमें लोग वास्तु और योजना का भी खास ध्यान रखते हैं। साथ ही इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है, कि धूप व हवा सही तरीके से घर में आएं।
घरों में संतुलित लाइट के प्रयोग पर बल दें
घरों में लाइटिंग के समय यह देखें कि कमरे में जरूरत से ज्यादा लाइटों का प्रयोग न होने पाए। क्योंकि जरूरत से अधिक लाइट न केवल कीमत बढ़ाती है, बल्कि आंखों पर भी खासा प्रभाव डालती है।
रंगों वाली लाइटों का प्रयोग और प्रभाव
इस समय अनेकों प्रकार के रंग और साइज की लाइट बाजार में उपलब्ध है। आपको बता दूं कि, पहले लोग दीवारों का रंग चुन लेते थे, इसके बाद लाइट का चुनाव करते थे, बल्कि यह दोनों साथ में होना चाहिए।
घर में कमरों के कोने को कैसे करें रोशन?
कमरे के कोने को रोशन करने का सबसे आसान तरीका होता है, लाइट लैप का प्रयोग करना। इसकी रोशनी से उस जगह का रंग भी दिखता है, और उस स्थान की सुंदरता भी बढ. जाती है।
होम ऑफिस या स्टडी रूम की लाइटिंग
कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, चार्जिंग डिवाइस और डेस्क लैम्प के लिए लाइटिंग होनी चाहिए।
सार
घर को और घर के कमरों को एक बेहतर लुक देने के लिए लाइटिंग कराना बहुत ही आवश्यक काम होता है। क्योंकि घर को पूर्ण घर तभी माना जाता है, जब घर में वे सभी चीजे मौजूद हो, जो आम लोगों के लिए जरूरी होती है।