कमजोर मिट्टी में क्या होनी चाहिए नींव की गहराई
भुरभुरी मिट्टी के होने के निशान हो तो इस प्रकार की मिट्टी कमजोर मिट्टी होती है। इसलिए इस दशा में 1 मी से अधिक नींव खोदी जा सकती है। वहीं अगर आपके प्लाट में कहीं पर बड़ा पेड. है, तो सलाह दी जाती है कि उससे नींव 8 मीटर दूर रखा जाना चाहिए।