एल-आकार के किचन आधुनिक घरों में बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है। यह भी कह सकते है, कि एल-डिजाइन वाले किचन में त्रिकोण को ध्यान में रखा जाना चाहिए|
एक दीवार किचन
इस प्रकार का किचन घर के दिवारों का प्रयोग करके बनाया जाता है। फर्श की जगह और निर्माण लागत को बचाने के लिए आमतौर पर छोटे घरों और अपार्टमेंट में इस प्रकार के किचन को अधिक बनाया जाता है।
सार
किचन घर का बहुत ही प्रमुख भाग होता है। इस समय अनेकों प्रकार से इसको बनवाया जाता है। कुछ लोग किचन को मानकों के अनुसार बनवाना पसंद करते है|