दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते है, आजकल अधिकतर लोग घर फ्रेमिंग के द्वारा बनवाते है। इस विधि से बनवाएं गए घर में घर का सारा भार कॉलम और बीम पर आ जाता है। लेकिन इससे भी जरूरी जो बात है, वह है घर कि दीवार की चिनाई कराना।तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बातें है जिनपर दीवारों की चिनाई करते समय ध्यान देना चाहिए।