What is Sand?

रेत नदी से मिलने वाली वस्तु होती हैं, जिसके उपयोग से घर का निर्माण कंक्रीट के साथ मिला कर किया जाता हैं।

Sand Making

रेत का निर्माण पत्थरों के आपस में टकराने से होता हैं। जब पत्थर पहाड़ी नदी में बहाव के दौरान आपस में टकराते हैं तो इस दौरान ये छोटे छोटे कणों में टूटते हैं तभी बालू या रेत का निर्माण होता है।

Size Of  Sand

रेत के साइज की बात करें तो यह 0.06 mm से 2 mm तक बड़े कण होते हैं। इसके साथ ही जो कण 0.0625 मिमी के आकार के होते है, उनको गाद कहा जाता है।