– सर्व प्रथम टाइल्स स्टीकर्स को लगाने वाली दीवरों को अच्छी तरह से साफ करके लगाए। – स्टीकर्स के पीछे भाग में लगे गोंद के उपर की पन्नी को उतारने के बाद दीवारों पर चिपकाएं। – दीवार पर लगाने के बाद उसे कसकर दबाएं ताकी गोंद के साथ टाइल्स अच्छे से दीवारों पर चिपक जाए। – बिजली बोर्ड के स्थान पर टाइल्स को काटकर लगाएं।