चूना मसाला

चूना मसाला सुर्खी सिंडर अथवा पोजोलाना पदार्थ मिलाकर बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल सीलन युक्त स्थानों तथा नींव में प्रयोग करना अच्छा माना जाता है।

सीमेंट मसाला

इस समय दिवालों की चुनाई में सबसे अधिक सीमेंट मसाला का प्रयोग किया जाता है। सीमेंट में उचित अनुपात में बालू मिलाकर सीमेंट मसाला बनाया जाता है।

चूना सीमेंट मसाला

चूना मसाला में थोड़ी मात्रा में सीमेंट को मिलाया जाता है, तो इसे ही चूना सीमेंट कहते हैै। जब सीमेंट में चूना को मिला दिया जाता है तो यह गेज मसाला कहलाता है। इसकी खूबी की बात करें, तो इसे शीघ्र जमने योग्य बनाता हैै।

काला मसाला

चूने में सिंडर अथवा राखी (1:3) मिलाकर यह मसाला बनाया जाता है। इसलिए इसको काला मसाला कहते हैं चूंकि सिंडर के कारण ही यह काला होता है। यह जमने पर बहुत ही कठोर हो जाता है

मिट्टी -गारा

आज भी इसका प्रयोग गांवों में दिवालों की चुनाई के लिए लोग करते हैं, कच्ची पक्की चिनाई अथवा कच्ची ईटों की चुनाई के लिए मिट्टी-गारा प्रयोग किया जाता है।

सार

घर के दिवारों के कन्स्ट्रक्शन में मुख्य वस्तु ईंट होती हैं, जिनकों कई पदार्थ से बने मसालों से जोड़ा जाता है, और इसी को दिवालों की चुनाई करना कहते हैं।