रोडो से मुक्त हो सीमेंट

1

अच्छी सीमेंट की यह भी पहचान है, कि बोरी के अंदर रोडो न पड़े हुए हो। क्योंकि पड़े वाली सीमेंट दिवाल की चुनाई कराने के लिए अच्छी नहीं होती है।

तापमान से सीमेंट की परख

तापमान से भी सीमेंट की क्वालिटि को पहचाना जाने का एक तरीका है। वो इस प्रकार से अगर सीमेंट के बैग या सीमेंट के ढेर में हाथ डाला जाता है, तो यह ठंडा महसूस होना चाहिए, गर्म नहीं। सीमेंट की स्ट्रेंथ टेस्ट से पहचान |

सीमेंट की स्ट्रेंथ टेस्ट से पहचान

सीमेंट की स्ट्रेंथ टेस्ट से पहचान करने का भी एक तरीका है। वो इस प्रकार से है, सीमेंट का एक ब्लॉक तैयार किया जाता है, इसके बाद उसे 7 दिनों के लिए पानी में रखा जाता है। इसके बाद इसपे 34 किलोग्राम वजन का लोड दिया जाता है। अगर अच्छी सीमेंट होती है तो उसके द्वारा तैयार ब्लॉक टूटता नहीं है।

सीमेंट का महीन होना जरूरी

उंगलियों से छूकर सीमेंट की पहचान करना सबसे सरलतम तरीका माना जाता है। रगड़ने पर सीमेंट चिकना महसूस होती है, तो आप जान जाइए कि सीमेंट अच्छी क्वालिटि कि है। वहीं अगर मोटा महसूस होता है, तो इसमें किसी प्रकार की मिलावट हो सकती है|

सीमेंट का फ्लोट टेस्ट

अगर सीमेंट की थोड़ी सी भी मात्रा पानी की बाल्टी में फेंक दिया जाए, तो उसके कणों को डूबने से पहले कुछ समय तैरना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता हैं तो क्वालिटि में कुछ कमी हैं|

पैकिंग की तारीख

यह आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि सीमेंट की ताकत समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए सीमेंट के पैकिंग का दिनांक जानना बहुत उपयोगी है। वह इसलिए कि पैंकिंग के दिनांक से मात्र तीन महीने तक उसकी ताकत काम करती है।