वायरिंग में प्रयोग होने वाले पाइप फिटिंग के प्रकार
बिजली फिटिंग करने के लिए आज के समय में 4 तरह के पाइपों का प्रयोग जाता हैं। जिनका प्रभाव आज भी बरकरार हैं। इतना ही नहीं इन सभी विधियों का आवश्यकता के अनुसार समय समय पर होता रहता हैं।
घर की वायरिंग करते समय ध्यान रखने वाली बातें
वायरिंग कराना आजकल लगभग सभी घरों में जरूरी सा लगता है, ।क्योंकि आज के समय में अधिक घरों में बिजली लग चुकी है, और इलेक्ट्रिक उपकरण आ गए, जिनका प्रयोग करना जरूरी होता है|
वायरिंग का नक्शा बनाने के बाद शुरू कराएं वायरिंग
वायरिंग कराने से पहले ही उन बिंदुओं को चिन्हित कर ले, जिन स्थानों पर बिजली उपकरण की व्यवस्था करनी हो। क्योंकि वायरिंग के बाद थोड़ा सा बदलाव करने के लिए आप को वायरिंग के सभी केंद्रों को दोबारा से जांच करनी पड़ेगी।
वायरिंग में इस्तेमाल होने वाले तार
अधिकतर वायरिंग मे दो तरह के तारों का प्रयोग किया जाता है। एक होता है एल्युमीनियम तो दूसरा होता है कॉपर का तार। जहां एक तरफ एल्युमीनियम का तार सस्ता पड.ता है, तो वहीं कॉपर का तार महंगा।
इलेक्ट्रिक बोर्ड में फ्यूज और इन्डीकेटर का प्रयोग जरूर करें
वायरिंग के दौरान जो सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात होती है, वह है बोर्ड में इलेक्ट्रिक फ्यूज और इंडिकेटर का होना। क्योंकि फ्यूज के इस्तेमाल से ही वायरिंग सेफ रहती है। इतना ही नहीं इसके लगाने से यह सुविघा मिलती है|
सार
घरों में वायरिंग कराते समय सुरक्षा के किसी भी प्रकार के उपकरण को लगवाना नहीं भूलना चाहिए।