What is Earthing?

What is Earthing?

अर्थिंग ( earthing ) ऐसी इलेक्ट्रॉनिक विधि होती है, जो उपकरण में फाल्ट होने पर इलेक्ट्रिक एनर्जी को सीधे जमीन में भेजता है।

Know how earthing works?

जब किसी कारण से इलेक्ट्रॉनिक गड़बड़ी आने लगती हैं, तो मशीन या उपकरण में इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट हो जाता है। ऐसे में उपकरण के धातु वाला भाग में भी करंट आने लगता है।

Learn how to do earthing?

Learn how to do earthing?

किसी भी स्थान पर अर्थिंग ( earthing ) करना बहुत ही आसान है। अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की धातु से बनी बॉडी को जमीन में जोड़ना मात्र है।